facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

होम लोन में बढ़े डिफॉल्टर तो बैंक करने लगे नीलामी

Last Updated- December 07, 2022 | 3:44 PM IST

अगर आप मुंबई के बाहरी इलाकों मसलन नालासोपारा, उल्हासनगर, कल्याण एवं बदलापुर में घर लेने की सोच रहे हैं तो इसकी भरपूर संभावना है कि आपको इन इलाकों में बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां मकानों को नीलाम करते नजर आएं।


अगर हाल के कुछ विज्ञापनों पर एक नजर डाली जाए तो हाउंसिंग कंपनियां मसलन एचडीएफसी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य बैंकों या फिर कंपनियों ने कर्जों की रिकवरी के लिए  या तो एक या फिर कई सारे विज्ञापन दे रखे हैं।

ऐसा ये बैंक एवं कंपनियां सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशिएल एसेट्स एंड इंफोरस्मेंट ऑफ सिक्योरिटीज एक्ट 2002 के तहत कर रही हैं। एचडीएफसी की बात करें तो इसने चार अगस्त के अंग्रेजी दैनिक में 16 संपत्तियों की नीलामी का विज्ञापन दे रखा है जबकि इंडियन बैंक ने छह अगस्त को एक दैनिक अखबार में 17 संपत्तियों की बिक्री का विज्ञापन दे रखा है।

इनसे पहले एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कर्ज की रिकवरी के लिए 46 संपत्तियों की बिक्री का विज्ञापन दे रखा था। ये सारे विज्ञापन दो अगस्त को प्रकाशित नौ संपत्तियों की बिक्री के बाद छपे हैं। खास बात यह है कि ये सारे विज्ञापन मुंबई एवं थाने इलाकों की कालोनियों के हैं। इस बारे में एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट का कहना है कि आमतौर पर बैंक हर महीने चार से छह संपत्तियों की बिक्री करते हैं लेकिन यह संख्या अब ज्यादा है।

पर बैंकों का कहना है कि यह कोई अप्रत्याशित कदम नहीं है क्योंकि प्रॉपर्टी की बिक्री एवं नीलामी एक सतत प्रक्रिया है। एक कंपनी के मैनेजर के मुताबिक रिटेल कर्जों के एनपीए का प्रतिशत या तो गिरा है या फिर कम हुआ है। पार्कलेन एडवाइजर के अध्यक्ष अक्षय कुमार के मुताबिक फीसदी के शब्दों में यह भले ही कम लगे पर वक्त से पहले की बंदी का चलन काफी ज्यादा है। एक और प्रॉपर्टी कंसलटेंट अंजु पुरी के मुताबिक 2009-10 की पहली तिमाही में उन्हें डिफॉल्टरों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

First Published - August 7, 2008 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट