facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

भारत बिल पेमेंट्स के साथ जुड़ने के लिए 3 से 4 हफ्तों का वक्त मांग रहे बैंक

बैंकों ने बीबीपीएस पर लाइव होने के लिए पहले से ही सिस्टम स्थापित कर दिया है और सभी बैंकों को जोड़ने की प्रक्रिया कुछ हफ्तों में पूरी कर ली जाएगी।

Last Updated- July 04, 2024 | 10:26 PM IST
future credit cards

BBPS-credit card activation: क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले प्रमुख बैंक, जो थर्ड पार्टी के ऐप के जरिये क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान प्राप्त करने के लिए अभी तक भारत बिल पेमेंट्स सिस्टम (BBPS) के साथ नहीं जुड़े हैं, वह नियामक से इसके लिए मोहलत की उम्मीद कर रहे हैं। जानकार सूत्रों ने कहा कि ऐसे बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से सक्रियण (एक्टिवेशन) प्रक्रिया पूरी करने के लिए 3 से 4 हफ्ते की अतिरिक्त मोहलत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) इस मसले पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से संपर्क कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकों ने बीबीपीएस पर लाइव होने के लिए पहले से ही सिस्टम स्थापित कर दिया है और सभी बैंकों को जोड़ने की प्रक्रिया कुछ हफ्तों में पूरी कर ली जाएगी।

इस बारे में जानकारी के लिए आरबीआई और आईबीए को ईमेल किए मगर खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं आया। आरबीआई ने निर्देश दिया था कि क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान 1 जुलाई से बीबीपीएस के माध्यम से किया जाना चाहिए। मगर कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं ने अभी तक अपनी प्रणाली को इसके साथ नहीं जोड़ा है, जिससे क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।

उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे ज्यादा व्यवधान नहीं हुआ है क्योंकि उपयोगकर्ताओं के पास अपने बकाये का भुगतान करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। फिलहाल थर्ड पार्टी के ऐप जैसे कि क्रेड, पेटीएम, फोनपे या एमेजॉन पे आदि पर उपयोगकर्ताओं द्वारा बिलों का भुगतान करने के बाद ये प्लेटफॉर्म एनईएफटी, आरटीजीएस या अन्य भुगतान विधियों का उपयोग कर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं को धनराशि हस्तांतरित करते हैं।

मगर जब सभी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता और तीसरे पक्ष के ऐप अपने सिस्टम को बीबीपीएस प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ लेंगे तो ये ऐप बीबीपीएस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंकों के साथ भुगतान का निपटान करने में सक्षम होंगे।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इससे पहले खबर दी थी कि कुछ तीसरे पक्ष के ऐप भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुपालन के लिए 1 जुलाई से बीबीपीएस में शामिल बैंकों के लिए खास तौर पर क्रेडिट कार्ड के बिलों के भुगतान की सुविधा देने की तैयारी में है।

उदाहरण के लिए, आरबीआई (RBI) के दिशानिर्देशों का अनुपालन करने के लिए पेटीएम ने केवल उन्हीं बैंकों के क्रेडिट कार्ड लेनदेन को संसाधित करने का निर्णय लिया है जो बीबीपीएस पर लाइव हो चुके हैं।

बीबीपीएस की वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, येस बैंक, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक अब तक उस प्लेटफॉर्म पर लाइव नहीं हुए हैं। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक और कुछ अन्य बैंक पहले से ही बीबीपीएस प्लेटफॉर्म पर लाइव हैं।

इस बीच, अमेरिकन एक्सप्रेस ने बिलों भुगतान के बारे में अपने ग्राहकों को सूचित करते हुए कहा है कि कंपनी उन भुगतान एग्रीगेटर के जरिये किए गए क्रेडिट कार्ड के बिलों के भुगतानों को प्रॉसेस करने के लिए बाध्य नहीं है जो अमेरिकन एक्सप्रेस ऐप्लिकेशन या वेबसाइट पर सूचीबद्ध नहीं है।

First Published - July 4, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट