देनदार यानी बैंक अब अंतिम रूप से छोटे और सीमांत किसानों को कर्ज माफी की सूचना देने को तैयार हो चुके हैं।
लेकिन बैंकों ने इस काम को अंजाम देने के लिए उन किसानों की सूची तैयार की है, जो कर्ज माफी के हकदार हैं। इस बारे में एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हमें सभी राज्य स्तरीय बैंकों की कमेटी से कर्ज माफी और राहत योजनाओं पर उनकी सहमति की अंतिम रिपोर्ट मिल जाएगी।
इसके बाद देनदारों से लाभान्वितों के नाम पूछे जाएंगे। इस वक्त हालांकि सारे देनदार अपनी अपनी रिर्पोट के साथ तैयार हैं पर अभी बैंकों से लाभान्वितों को प्रमाणित करने का काम बैंक कुछ दिनों में पूरा कर लेंगे,जिससे सारे हकदार किसानों को इसका फायदा मिल सके।
इस काम को अच्छे तरीके से अंजाम देने के लिए बैंकों की राज्य स्तरीय कमेटियां बना दी गई हैं ताकि अलग-अलग स्तर पर कमर्शियल, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक सही तरीके से यह काम कर सकें। इस बारे में एक अधिकारी का कहना है कि हम दरअसल सभी देनदारों के तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि देशभर में एकसाथ इस काम को समान रूप से पूरा किया जा सके। इससे कर्ज माफी योजना के लागू और पूरा होने से संबंधित आने वाली शिकायतों पर फिर से विचार किया जा सके।