बैंक

Bank Holidays in September: अगले महीने 15 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in September: सितंबर में ये 15 छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाशों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 26, 2024 | 7:08 AM IST

Bank Holidays in September: सितंबर का महीना आने ही वाला है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। RBI के हॉलिडे कैलेंडर 2024 के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक सितंबर में कुल 15 दिनों तक बंद रहेंगे। यदि आपको बैंक से संबंधित कोई काम है, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें, ताकि बैंक बंद होने की स्थिति में आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो। सितंबर में ये 15 छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाशों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर हैं।

चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट-

1 सितंबर (रविवार): सामान्य साप्ताहिक अवकाश

4 सितंबर: तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा (गुवाहाटी)

7 सितंबर: गणेश चतुर्थी (लगभग पूरे भारत में)

8 सितंबर (रविवार): सामान्य साप्ताहिक अवकाश

14 सितंबर: दूसरा शनिवार, फर्स्ट ओणम (कोची, रांची, तिरुवनंतपुरम)

15 सितंबर (रविवार): सामान्य साप्ताहिक अवकाश

16 सितंबर: बारावफात (लगभग पूरे भारत में)

17 सितंबर: मिलाद-उन-नबी (गंगटोक, रायपुर)

18 सितंबर: पंग-लहबसोल (गंगटोक)

20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर)

21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोची, तिरुवनंतपुरम)

22 सितंबर (रविवार): सामान्य साप्ताहिक अवकाश

23 सितंबर: महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस (जम्मू, श्रीनगर)

28 सितंबर: चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 सितंबर (रविवार): सामान्य साप्ताहिक अवकाश

यह भी पढ़ें: Bank Holiday: जन्माष्टमी के मौके पर इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

बैंकों की छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती हैं…

बैंक ग्राहकों को यह जानना जरूरी है कि बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट हर राज्य में समान नहीं होती। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, प्रत्येक राज्य की छुट्टियों की सूची अलग होती है। RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है, जहां विभिन्न राज्यों के त्योहारों और छुट्टियों का विस्तृत विवरण दिया गया है।

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू

बता दें कि बैंक बंद होने पर भी ग्राहकों को चिंता की जरूरत नहीं है। छुट्टियों के दौरान भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने सभी काम आसानी से कर सकते हैं। आजकल अधिकांश बैंक सेवाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध हैं, जिससे अवकाश के दिनों में भी आप घर बैठे अपने बैंकिंग कार्य कर सकते हैं।

First Published : August 26, 2024 | 7:05 AM IST