बैंक

Bank Holidays in August 2025: रक्षाबंधन, जन्माष्टमी से गणेश चतुर्थी तक, कई राज्यों में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्ट

Bank holiday in August 2025: जानें अगस्त महीने में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी समेत किन तारीखों को बैंक रहेंगे बंद। छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देखें

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 25, 2025 | 1:48 PM IST

Bank Holiday 2025: अगर आप अगस्त 2025 में बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि इस महीने बैंक कई दिन बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों के साथ हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

राष्ट्रीय के साथ-साथ कई राज्यों के स्थानीय त्योहारों के चलते कुछ इलाकों में बैंक लगभग आधे महीने तक नहीं खुलेंगे। ऐसे में सलाह है कि आप अपने जरूरी काम अगस्त की शुरुआत में ही निपटा लें ताकि बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

अगस्त 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?

  • 3 अगस्त (शनिवार): त्रिपुरा में केर पूजा के कारण बैंक बंद
  • 8 अगस्त (गुरुवार): सिक्किम और ओडिशा में टेंडोंग ल्हो रुम फाट के कारण अवकाश
  • 9 अगस्त (शुक्रवार): रक्षाबंधन की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बैंक बंद, जैसे– उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान
  • 13 अगस्त (मंगलवार): मणिपुर में देशभक्ति दिवस के कारण अवकाश
  • 15 अगस्त (गुरुवार): स्वतंत्रता दिवस (राष्ट्रीय अवकाश) – देशभर में सभी बैंक बंद
  • 16 अगस्त (शुक्रवार): जन्माष्टमी की वजह से अधिकांश राज्यों में बैंक बंद
  • 16 अगस्त: गुजरात और महाराष्ट्र में पारसी नववर्ष के कारण भी बैंक बंद
  • 26 अगस्त (सोमवार): कर्नाटक और केरल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी
  • 27 अगस्त (मंगलवार): आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी पर बैंक बंद
  • 28 अगस्त (बुधवार): ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में नुआखाई के कारण अवकाश

छुट्टियों में ऐसे करें बैंकिंग

अगस्त के महीने में पड़ने वाली इन छुट्टियों के दौरान नकद निकासी, चेक क्लियरेंस और अन्य बैंकिंग सेवाओं में देरी हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप ज़रूरी काम पहले ही कर लें।

हालांकि, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं इन छुट्टियों में भी उपलब्ध रहेंगी। इनके जरिए आप आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि हर राज्य में छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं और सरकारी नोटिफिकेशन के चलते उनमें बदलाव भी हो सकता है। इसलिए बैंक जाने से पहले अपनी शाखा या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर छुट्टियों की पुष्टि कर लें।

First Published : July 25, 2025 | 1:43 PM IST