बैंकों ने निकट भविष्य में जमा की ब्याज दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की संभावना से आज इनकार किया है।
इंडियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम.एस. सुंदर राजन ने बताया कि बैंक पहले ही ब्याज दरें बढ़ाकर रिजर्व बैंक को संकेत दे चुके हैं कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की और गुंजाइश नहीं हैं ।
महंगाई को काबू करने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा सीआरआर और रेपो दर में आधा-आधा फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के बाद बैंकों ने हाल ही में प्रमुख उधारी दर और जमा दरों में बढ़ोतरी की है। सुंदर राजन ने कहा कि मौद्रिक और प्रशासनिक उपायों के बाद मुद्रास्फीति की दर निकट भविष्य में नीचे आने की संभावना है जिससे जमाकर्ताओं को बेहतर रिटर्न मिलने लगेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में हमें मुद्रास्फीति की दर नीचे आने तक इंतजार करना होगा और मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में यह नीचे आएगी। यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर ने कहा कि जमा की ब्याज दरों में और बढ़ोतरी संभव नहीं है क्योंकि इससे बैंकों का मार्जिन और अधिक प्रभावित होगा। कपूर ने कहा कि मुझे बैंकों द्वारा जमा की ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की संभावना काफी कम नजर आती है भले ही मुद्रास्फीति की दर ऊंची होने से जमाकर्ताओं का रिटर्न नकारात्मक हो गया है।