Categories: बैंक

एचडीएफसी के मुनाफे में 15 फीसदी की सेंध

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:41 PM IST

आवासीय ऋण मुहैया कराने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी के लिए दिसंबर की तिमाही अच्छी नहीं रही। इसके मुनाफे में कमी आई है।


31 दिसंबर 2008 को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 15.73 फीसदी की गिरावट आई है। एचडीएफसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2007-08 की तीसरी तिमाही में जहां इसका शुद्ध लाभ 648.93 करोड़ रुपये था ।

वहीं 31 दिसंबर 2008 को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा घटकर 546.83 करोड़ रुपये रह गया है। जबकि आज ही कुछ और बैंकों के नतीजे भी घोषित हुए हैं। इनमें यूको बैंक का शुध्द मुनाफा 171.63 करोड़ रुपये दोगुना होकर 171.63 करोड़ रुपये हो गया।

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक यस बैंक प्रमुख बैंक यस बैंक ने कहा है कि 31 दिसंबर 08 को समाप्त हुई तिमाही में उसका शुध्द लाभ 95.04 फीसदी बढ़कर 105.79 करोड़ रुपये हो गया। इधर  सरकारी स्वामित्व वाले बैंक इंडियन बैंक के मुनाफे में भी बढ़ोतरी देखी गई।

बैंक ने कहा कि दिसंबर 2008 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा बढ़कर 350.70 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 307.50 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

First Published : January 21, 2009 | 10:21 PM IST