facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की शुरुआत करने वाला पहला बैंक बना बैंक ऑफ इंडिया

बैंक के मुताबिक, आप एक से ज्यादा खाते खुलवा सकते हैं, लेकिन हर खाते के बीच आपको तीन महीने का इंतजार करना होगा।

Last Updated- July 04, 2023 | 9:12 PM IST
Bank of India’s Q1 net profit rises 10% to Rs 1,703 crore, NII up 6% Bank of India Q1 Results 2025: बैंक ऑफ इंडिया का 10 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, एडवांस बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये हुआ

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ इंडिया आधिकारिक तौर पर महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) योजना शुरू करने वाला पहला बैंक बन गया है।

इस स्कीम की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल अपने बजट भाषण के दौरान की थी। यह स्कीम प्रति वर्ष 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करती है, जो त्रैमासिक रूप से चक्रवृद्धि होती है।

योजना के तहत, व्यक्तिगत लड़कियां या महिलाएं महिला सम्मान बचत अकाउंट खोल सकती हैं या अभिभावक नाबालिग लड़की की ओर से खाता खोल सकते हैं। खाता खुलने की तारीख से दो साल बाद मैच्योर हो जाएगा। इस योजना के तहत खाते 31 मार्च 2025 तक खोले जा सकते हैं।

बैंक का कहना है कि आप कम से कम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ज्यादा पैसा जमा करना चाहते हैं तो आप इसे 100 रुपये के गुणक में जमा कर सकते हैं। हालांकि, अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये है, यानी आप इससे अधिक जमा नहीं कर सकते हैं।

बैंक के मुताबिक, आप एक से ज्यादा खाते खुलवा सकते हैं, लेकिन हर खाते के बीच आपको तीन महीने का इंतजार करना होगा। सभी खातों में आप कुल मिलाकर 2 लाख रुपये से अधिक का निवेश नहीं कर सकते।

अगर आपको किसी आपातकालीन स्थिति में अपना खाता बंद करना है या आप करना चाहते हैं, तो आप बैंक से पूछ सकते हैं। लेकिन अगर आप खाता खोलने के छह महीने बाद इसे बंद करते हैं, तो आपको खाते में मौजूद पैसे का 2% जुर्माना देना होगा और लागू ब्याज दर 5.5 प्रतिशत होगी।

खाता खोलने के एक साल बाद जरूरत पड़ने पर आप अपने खाते से कुछ पैसे निकाल सकते हैं। बैंक आपको खाते में मौजूद कुल पैसे का 40% तक निकालने की अनुमति देता है। इसका मतलब है कि आप चाहें तो अपनी बचत का एक हिस्सा निकाल सकते हैं, लेकिन खाता खोलने के एक साल बाद ही।

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के तहत सभी कमाई पर मौजूदा आयकर प्रावधानों के अनुसार कर लगेगा। हालांकि, योजना के तहत टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) नहीं काटा जाएगा।

बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ रजनीश कर्णटक ने आगे बताया कि बैंक ऑफ इंडिया अपनी सभी शाखाओं में इस योजना को लागू करने वाला पहला बैंक है।

अभी तक महिला सम्मान बचत पत्र के तहत खाता खोलने के लिए केवल डाकघर ही अधिकृत थे।

First Published - July 4, 2023 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट