facebookmetapixel
टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?

महिंद्रा फाइनैंस से प्रतिबंध हटा

Last Updated- January 04, 2023 | 11:50 PM IST
Lending from banks to NBFCs slowed down, service and vehicle loans also affected बैंकों से एनबीएफसी को ऋण हुआ सुस्त, सेवा और वाहन ऋण पर भी असर

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनैंस ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने उसके आउटसोर्सिंग रिकवरी और रिपोजीशन (संपत्ति पर फिर से कब्जा करने वाले) एजेंटों पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव हटा दिया है। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने एक्सचेंज को यह सूचना दी है। झारखंड के हजारीबाग जिले में एक ट्रैक्टर की रिकवरी करने गए एजेंटों ने कथित रूप से एक महिला को उस समय कुचल दिया था, जब वह लोन रिकवरी एजेंटों को अपने पिता के ट्रैक्टर को ले जाने से रोक रही थी। उसके बाद नाराज रिजर्व बैंक ने 22 सितंबर को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनैंस के रिकवरी एजेंटों से रिकवरी कराने पर प्रतिबंध लगा दिया था। महिंद्रा फाइनैंस ने कहा है कि कंपनी ने रिजर्व बैंक को आश्वासन दिया था कि वह अपनी रिकवरी गतिविधियों और आउटसोर्सिंग की व्यवस्था को मजबूत करेगी, उसके बाद यह प्रतिबंध हटाया गया है।

एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा गया है, ‘बोर्ड द्वारा मंजूर कार्ययोजना के मुताबिक कंपनी के प्रस्तुतीकरण और रिकवरी की गतिविधियों और आउटसोर्सिंग व्यवस्था को मजबूत करने, थर्ड पार्टी एजेंटों को शामिल करने की प्रक्रिया को सख्त करने, जवाबदेही के ढांचे को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताए जाने के बाद 4 जनवरी 2023 के पत्र में कंपनी से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटाए जाने को मंजूरी दी है।’ बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ एक साक्षात्कार में महिंद्रा फाइनैंस के एमडी और सीईओ रमेश अय्यर ने कहा था कि रिपोजीशन एजेंटों से पूरी तरह दूर रहना संभव नहीं है। अय्यर ने कहा कि वे विशेषज्ञ होते हैं और हमारा मानना है कि रिपोजीशन विशेष कार्रवाई है। एक अलग सूचना में सितंबर-दिसंबर तिमाही के अपने कारोबार पर कंपनी ने कहा है कि सकारात्मक वृहदआर्थिक परिदृश्य में कारोबार की गति बनी हुई है।

First Published - January 4, 2023 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट