देश के निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दल 25 आधार अंक घटा दिया है, जो 15 अप्रैल से लागू होगा। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक सालाना 50 लाख रुपये तक जमा पर बैंक 2.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि 50 लाख रुपये से 2,000 करोड़ रुपये तक जमा पर ब्याज 3.25 प्रतिशत सालाना है। 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा पर ब्याज दर ओवरनाइट मुंबई इंटरबैंक ऑफर्ड रेट (एमआईबीओआर) के साथ 70 आधार अंक ब्याज है।
मंगलवार को बीएसई में ऐक्सिस बैंक के शेयर 4.18 प्रतिशत बढ़कर 1,114.05 रुपये पर बंद हुए, क्योंकि बचत खाते पर ब्याज कम होने से बैंक का मुनाफा चालू तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) में बढ़ेगा। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने इस सप्ताह की शुरुआत में 50 लाख रुपये तक जमा पर बचत खाते पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया था। वहीं 50 लाख से ऊपर जमा पर बैंक 3.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जो 12 अप्रैल से लागू है। बीएसई में एचडीएफसी के शेयर 3.23 प्रतिशत बढ़कर 1,864.90 रुपये पर बंद हुए।
मैक्वैरी कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक बचत खाते में जमा पर ब्याज 25 आधार अंक घटाए जाने से वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल जून तिमाही बैंक का मुनाफा 5 आधार अंक बढ़ेगा। आईसीआईसीआई बैंक ने अभी बचत खाता में जमा पर ब्याज दर में कटौती नहीं की है और अभी भी वह 50 लाख रुपये जमा पर 3 प्रतिशत और इससे ऊपर जमा पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।भारतीय स्टेट बैंक पहले से ही बचत खाते में 10 करोड़ रुपये तक जमा पर 2.7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जो तुलनात्मक रूप से कम है।