facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

ऐक्सिस ने घटाया बचत खाते पर ब्याज

बचत खाते में जमा पर ब्याज 25 आधार अंक घटाए जाने से वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल जून तिमाही बैंक का मुनाफा 5 आधार अंक बढ़ेगा।

Last Updated- April 15, 2025 | 11:05 PM IST
Axis Bank

देश के निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दल 25 आधार अंक घटा दिया है, जो 15 अप्रैल से लागू होगा। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक सालाना 50 लाख रुपये तक जमा पर बैंक 2.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि 50 लाख रुपये से 2,000 करोड़ रुपये तक जमा पर ब्याज 3.25 प्रतिशत सालाना है। 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा पर ब्याज दर ओवरनाइट मुंबई इंटरबैंक ऑफर्ड रेट (एमआईबीओआर) के साथ 70 आधार अंक ब्याज है। 

मंगलवार को बीएसई में ऐक्सिस बैंक के शेयर 4.18 प्रतिशत बढ़कर 1,114.05 रुपये पर बंद हुए, क्योंकि बचत खाते पर ब्याज कम होने से बैंक का मुनाफा चालू तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) में बढ़ेगा। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने इस सप्ताह की शुरुआत में 50 लाख रुपये तक जमा पर बचत खाते पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया था। वहीं 50 लाख से ऊपर जमा पर बैंक 3.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जो 12 अप्रैल से लागू है। बीएसई में एचडीएफसी के शेयर 3.23 प्रतिशत बढ़कर 1,864.90 रुपये पर बंद हुए।  

मैक्वैरी कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक बचत खाते में जमा पर ब्याज 25 आधार अंक घटाए जाने से वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल जून तिमाही बैंक का मुनाफा 5 आधार अंक बढ़ेगा। आईसीआईसीआई बैंक ने अभी बचत खाता में जमा पर ब्याज दर में कटौती नहीं की है और अभी भी वह 50 लाख रुपये जमा पर 3 प्रतिशत और इससे ऊपर जमा पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।भारतीय स्टेट बैंक पहले से ही बचत खाते में 10 करोड़ रुपये तक जमा पर 2.7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जो तुलनात्मक रूप से कम है।

First Published - April 15, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट