facebookmetapixel
Bonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंत

ऐक्सिस ने घटाया बचत खाते पर ब्याज

बचत खाते में जमा पर ब्याज 25 आधार अंक घटाए जाने से वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल जून तिमाही बैंक का मुनाफा 5 आधार अंक बढ़ेगा।

Last Updated- April 15, 2025 | 11:05 PM IST
Axis Bank

देश के निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दल 25 आधार अंक घटा दिया है, जो 15 अप्रैल से लागू होगा। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक सालाना 50 लाख रुपये तक जमा पर बैंक 2.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि 50 लाख रुपये से 2,000 करोड़ रुपये तक जमा पर ब्याज 3.25 प्रतिशत सालाना है। 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा पर ब्याज दर ओवरनाइट मुंबई इंटरबैंक ऑफर्ड रेट (एमआईबीओआर) के साथ 70 आधार अंक ब्याज है। 

मंगलवार को बीएसई में ऐक्सिस बैंक के शेयर 4.18 प्रतिशत बढ़कर 1,114.05 रुपये पर बंद हुए, क्योंकि बचत खाते पर ब्याज कम होने से बैंक का मुनाफा चालू तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) में बढ़ेगा। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने इस सप्ताह की शुरुआत में 50 लाख रुपये तक जमा पर बचत खाते पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया था। वहीं 50 लाख से ऊपर जमा पर बैंक 3.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जो 12 अप्रैल से लागू है। बीएसई में एचडीएफसी के शेयर 3.23 प्रतिशत बढ़कर 1,864.90 रुपये पर बंद हुए।  

मैक्वैरी कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक बचत खाते में जमा पर ब्याज 25 आधार अंक घटाए जाने से वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल जून तिमाही बैंक का मुनाफा 5 आधार अंक बढ़ेगा। आईसीआईसीआई बैंक ने अभी बचत खाता में जमा पर ब्याज दर में कटौती नहीं की है और अभी भी वह 50 लाख रुपये जमा पर 3 प्रतिशत और इससे ऊपर जमा पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।भारतीय स्टेट बैंक पहले से ही बचत खाते में 10 करोड़ रुपये तक जमा पर 2.7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जो तुलनात्मक रूप से कम है।

First Published - April 15, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट