Rajiv Anand, Executive Director & Head Of Retail, Axis Bank
ऐक्सिस बैंक की योजना अपनी शाखाओं का विस्तार कर जमा में अधिक रकम जुटाना है। ऐक्सिस बैंक के उपप्रबंध निदेशक राजीव आनंद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक ने 125 नए शाखाएं खोली थीं और इस वित्त वर्ष में कुल नई शाखाएं 475 हो गई थीं। इससे बैंक के घरेलू वितरण नेटवर्क की शाखाएं बढ़कर 5,377 हो गईं। उन्होंने बताया, ‘हम अपनी शाखाओं का विस्तार कर जमा राशि बढ़ाने पर कार्य कर रहे हैं। सिटी बैंक के अधिग्रहण की वजह से अब हमारे पास वेतन खाते हैं और इससे हमें मदद मिलेगी।’
ऐक्सिस बैंक ने सिटी बैंक के भारत के बैंकिंग बिजनेस के ग्राहकों का अधिग्रहण 1 मार्च, 2023 को पूरा किया। आनंद ने बताया कि सिटी बैंक के ग्राहक कारोबार के अधिग्रहण से वेतन खातों की संख्या बढ़ी और जमा राशि बढ़ाने में मदद मिली है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में 7 जून को बैंकों से अनुरोध किया था कि वे उधार और जमा वृद्धि दर में जारी असमानता को दूर करने के लिए अपनी कारोबारी योजना पर नए सिरे से कार्य करें। यह अंतर नकदी, पुनर्मूल्य निर्धारण और रोल ओवर जोखिम के प्रबंधन के लिए चुनौतियां पैदा करता है।
दास ने बयान में कहा था, ‘उधारी और जमा वृद्धि दर में जारी अंतर पर बैंकों के बोर्डों को पुनर्विचार कर अपनी कारोबारी योजना के लिए नए सिर से रणनीति बनानी चाहिए। परिसंपत्तियों और देनदारियों के बीच विवेकपूर्ण संतुलन बनाया जाए।’
आरबीआई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बैंकों की जमा वृद्धि सालाना आधार पर 12.2 फीसदी थी जबकि ऋण वृद्धि 16.1 फीसदी थी। इस आंकड़े में एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक में के विलय के प्रभाव को शामिल नहीं किया गया है।