facebookmetapixel
Q2 में 73% बढ़ा गया इस लिकर कंपनी का मुनाफा, गुरुवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शनBFSI Summit 2025: भारत बन रहा ग्लोबल बैंकों का पसंदीदा बाजार, लुभा रहे नियामकीय सुधारBFSI Summit 2025: बैंक इश्यू मजबूत लेकिन सप्लाई सीमित रहने की संभावनाAdani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनीFY26 में 6.8% से ज्यादा रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: BFSI समिट में बोले सीईए अनंत नागेश्वरनवैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?

नैशनल कॉन्फ्रैंस-कांग्रेस के लिए चुनावी वादे पूरे करना नहीं होगा आसान, जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला का CM बनना लगभग तय

दिलचस्प बात है कि जम्मू-कश्मीर में राजस्व अधिशेष की स्थिति है। केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद 2 वर्षों की अवधि को छोड़कर जम्मू-कश्मीर में राजस्व अधिशेष की स्थिति थी

Last Updated- October 08, 2024 | 10:54 PM IST
It will not be easy for National Conference-Congress to fulfill election promises, Omar Abdullah becoming CM in Jammu and Kashmir is almost certain नैशनल कॉन्फ्रैंस-कांग्रेस के लिए चुनावी वादे पूरे करना नहीं होगा आसान, जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला का CM बनना लगभग तय

जम्मू-कश्मीर में हुए विधान सभा चुनाव में नैशनल कॉन्फ्रैंस (एनसी) एवं कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटें हासिल हुई हैं। वहां पिछले एक दशक में पहला विधान सभा चुनाव हुआ था। इन दोनों दलों ने अपने चुनाव घोषणापत्र में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए निःशुल्क बिजली एवं गैस, महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा करने की सुविधा, पेंशनधारकों के लिए अधिक स्वास्थ्य भत्ते और किसानों को समर्थन देने जैसे बड़े वादे किए गए थे।

मगर इन भारी भरकम वादों को पूरा करने के लिए रकम का इंतजाम करना एनसी-कांग्रेस गठबंधन सरकार के लिए आसान नहीं होगा। इसका कारण यह है कि जम्मू-कश्मीर में आंतरिक स्रोतों से अधिक राजस्व जुटाने की गुंजाइश बहुत सीमित है।

इस केंद्र शासित राज्य के कुल राजस्व में केवल 21.1 प्रतिशत हिस्सा ही आंतरिक स्रोतों से आता है। इसकी तुलना में अन्य राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश लगभग कुल राजस्व का आधा हिस्सा अपने आतंरिक संसाधनों से अर्जित करते हैं। जम्मू-कश्मीर कुल राजस्व के एक बड़े हिस्से यानी 68 प्रतिशत के लिए केंद्र से मिलने वाले अनुदान पर निर्भर करता है, जिससे इसके लिए वित्तीय हालात और जटिल हो जाते हैं।

वित्त वर्ष 2025 में प्राप्त राजस्व में 54 प्रतिशत से अधिक हिस्सा वेतन, पेंशन और ब्याज भुगतान सहित पूर्व निर्धारित व्यय पर खर्च होने का अनुमान है। इन मदों पर होने वाले व्यय के बाद विकास कार्यों पर खर्च होने के लिए काफी कम रकम बच जाती है।

जम्मू-कश्मीर अपने वित्तीय संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा पूंजीगत परिसंपत्तियां तैयार करने पर खर्च कर रहा है। वित्त वर्ष 2019-20 और 2021-22 के बीच वास्तविक पूंजीगत व्यय जीएसडीपी का औसतन 7.6 प्रतिशत रहा है। यह देश के दूसरे राज्यों के 3.9 प्रतिशत औसत से काफी अधिक है। अनुमानों के अनुसार जीएसडीपी के प्रतिशत के रूप में पूंजीगत व्यय लगभग दोगुना होकर वित्त वर्ष 2025 में 14 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जो वित्त वर्ष 2020 में 7.4 प्रतिशत था।

दिलचस्प बात है कि जम्मू-कश्मीर में राजस्व अधिशेष की स्थिति है। केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद दो वर्षों की अवधि को छोड़कर जम्मू-कश्मीर में राजस्व अधिशेष की स्थिति थी।

पिछले कई वर्षों से इसका ऋण-सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) अनुपात 49-55 प्रतिशत रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 (बजट अनुमान) में राजकोषीय घाटा 3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। वास्तविक आंकड़े अक्सर बजट अनुमान से काफी अधिक रहते हैं। मगर राजकोषीय घाटा कम रहने के बावजूद जम्मू-कश्मीर पर कर्ज बोझ काफी अधिक है।

जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई, जो पिछसे साल 4.4 प्रतिशत थी। इसकी तुलना में राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत ही है।

First Published - October 8, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट