चुनाव

शिवराज सरकार ने गैस रीफिल योजना के 219 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए

गैस रिफिल योजना के तहत, लाभार्थी 450.36 रुपये की दर से घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 06, 2023 | 4:13 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खातों में गैस रिफिल योजना के 219 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

गैस रिफिल योजना के तहत, लाभार्थी 450.36 रुपये की दर से घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए सीएम चौहान ने कहा, ”महिलाओं के जीवन में कोई समस्या न हो, यह सुनिश्चित करना मेरे जीवन का लक्ष्य है। मैं लंबे समय से इस मिशन पर काम कर रहा हूं। मैंने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है।”

राज्य सरकार की महिलाओं के लिए कई योजनाएं हैं, जैसे लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली बहना योजना। जल्द ही आदर्श आचार संहिता लगने की उम्मीद के साथ, राज्य सरकार ने 4 अक्टूबर को ही लाडली बहना योजना की लेटेस्ट किस्त ट्रांसफर कर दी। योजना की लाभार्थियों में 1.31 करोड़ महिलाएं शामिल हैं, राज्य सरकार का कहना है कि वह जल्द ही बाकी को भी इस योजना से जोड़ेगी।

सीएम चौहान ने कहा, “आज मैं उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना की 36 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के खातों में 219 करोड़ रुपये जमा कर रहा हूं। अगर कोई महिला छूट गई है, तो मैं पता लगाऊंगा और उसके खाते में भी पैसे ट्रांसफर करूंगा। आज आपके भाई ने पैसा नहीं बल्कि सम्मान दिया है,”

हाल ही में राज्य सरकार ने राज्य में वन विभाग को छोड़कर बाकी सभी पदों पर महिलाओं को भर्ती में 35 फीसदी आरक्षण देने की अधिसूचना जारी की है।

राज्य सरकार ने महिलाओं को 35% आरक्षण देने के लिए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिए विशेष प्रावधान) नियम, 1997 में संशोधन किया है।

First Published : October 6, 2023 | 4:13 PM IST