राजस्थान चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा का 2.50 लाख सरकारी नौकरी का ‘संकल्प’, घोषणा पत्र में पार्टी ने किए कई ऐलान

Rajasthan Assembly Elections: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जयपुर में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023’ का विमोचन किया।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 16, 2023 | 10:47 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) गुरुवार को जारी किया, जिसमें युवाओं को पांच साल में 2.50 लाख सरकारी नौकरी देने और गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देने का वादा किया गया है। पार्टी ने यह भी कहा है कि वह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरा करेगी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जयपुर में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023’ का विमोचन किया। इस संकल्प पत्र की मुख्य बातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना करना, गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस देकर 2,700 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था करना, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं को कुल दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देना, सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलिंडर देना, अगले पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को 2.50 लाख सरकारी नौकरी देना तथा पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए सभी भ्रष्टाचार के मामलों पर श्वेत पत्र लाना शामिल है।

घोषणापत्र में केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का वादा किया गया है। लड़कियों और महिलाओं के लिए कई योजनाओं का वादा करते हुए नड्डा ने कहा कि हर जिले में एक ‘महिला थाना’ और हर पुलिस स्टेशन में ‘महिला डेस्क’ के साथ ही सभी प्रमुख शहरों में ‘एंटी-रोमियो दस्ता’ बनाया जाएगा। पुलिस बल में महिलाओं की न्यूनतम 33 प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित की जाएगी।

पार्टी ने कहा है क‍ि लखपति दीदी योजना के तहत लगभग छह लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, 12वीं कक्षा पास करने पर मेधावी लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी, सभी गरीब परिवार की छात्राओं के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

इसके साथ ही तीन महिला पुलिस बटालियन शुरू करना, पीएम मातृ वंदना योजना के तहत वित्तीय सहायता 5,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने, गरीब परिवारों के छात्रों को स्कूल बैग, किताबें और वर्दी खरीदने के लिए 1,200 रुपये की वार्षिक सहायता देना, हर संभाग में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज स्थापित करना शामिल है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में पार्टी ने भामाशाह हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के जरिये 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने, 15,000 डॉक्टरों और 20,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति समेत कई वादे किए हैं। इसमें वृद्धावस्था पेंशन और विकलांगों की पेंशन बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की है।

First Published : November 16, 2023 | 10:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)