facebookmetapixel
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, पास खड़ी दो गाड़ियां जलींVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

Maharashtra: ‘बैग चेक’ को लेकर राजनीति गरमाई, उद्धव के बाद अब देवेंद्र फडणवीस के बैग की भी जांच

एक निश्चित सर्वेक्षण टीम निर्दिष्ट क्षेत्रों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन का निरीक्षण करती है, जिसमें राजस्व और अन्य विभागीय कर्मियों के साथ पुलिस कांस्टेबल भी शामिल होते हैं।

Last Updated- November 13, 2024 | 8:05 PM IST
Shinde, Pawar's bags checked

Maharashtra Elections: शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग की जांच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसके जवाब में भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच वाला भी विडियों सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

नेताओं के बैग की जांच पर हो रही राजनीति पर आयोग की तरफ से कहा गया आदर्श आचार संहिता में यह प्रावधान है जिसका पालन किया जा रहा है। राज्य में छह हजार टीम जांच में लगी है जिनको वाहन और विमान सबकी जांच करने के निर्देश दिये गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बैग की जांच वाला विडियो राजनीतिक चर्चा का विषय बना हुआ है। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की। ठाकरे ने जांच अधिकारी से पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा।

शिवसेना (यूबीटी) के पोस्ट के जवाब में भाजपा की राज्य इकाई ने एक्स पर एक फुटेज पोस्ट की, जिसमें पांच नवंबर को कोल्हापुर हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों को फडणवीस के बैग की जांच करते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट में कहा कि जाने दीजिए, कुछ नेताओं को बस नाटक करने की आदत है।

सात नवंबर को यवतमाल जिले में उपमुख्यमंत्री के बैग की तलाशी ली गई लेकिन उन्होंने न तो कोई वीडियो रिकॉर्ड किया और न ही इस पर कोई हंगामा किया। इससे पहले पांच नवंबर को कोल्हापुर हवाई अड्डे पर भी फडणवीस के बैग की जांच की गई थी।

भाजपा (BJP) ने पोस्ट में कहा कि सिर्फ प्रदर्शित करने के लिए संविधान को हाथ में लेना पर्याप्त नहीं है, संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन भी करना चाहिए। हम केवल यही अनुरोध करते हैं कि सभी लोग संविधान का सम्मान करें।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच किए जाने का अनावश्यक रूप से विरोध कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं और यह और कुछ नहीं केवल वोट मांगने की उनकी तिकड़म है। बैग की जांच में क्या गलत है? प्रचार के दौरान हमारे बैग की भी जांच की गई और इसमें इतना हताश होने की कोई जरूरत नहीं है। फडणवीस ने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों के अभाव के कारण ठाकरे अब इस तरह की बातें कर वोट मांग रहे हैं।

राजनीतिक दलों की बयानबाजी के बीच चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि चुनावों के दौरान विभिन्न पार्टियों के नेता और स्टार प्रचारक हवाई यात्रा करते हैं। उनके हेलीकॉप्टरों और विमानों का भी निरीक्षण किया जाता है। सभी नागरिकों के वाहनों की जांच की जाती है और राजनीतिक दलों या किसी अन्य प्रकार के लिए कोई अपवाद नहीं बनाया जाता है।

एक निश्चित सर्वेक्षण टीम निर्दिष्ट क्षेत्रों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन का निरीक्षण करती है , जिसमें राजस्व और अन्य विभागीय कर्मियों के साथ पुलिस कांस्टेबल भी शामिल होते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाता है कि निरीक्षण के दौरान नागरिकों को परेशानी न हो ।

आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के प्रवर्तन तंत्र काम कर रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्टेशनरी सर्वेक्षण दल (एसएसटी) और भरारी सर्वेक्षण दल (एफएसटी) तैनात किए गए हैं। राज्य भर में कुल 6,000 टीमें वाहनों की जांच कर रही हैं और संदिग्ध वस्तुओं को जब्त कर रही हैं , जिसमें अब तक 500 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।

टीमों को प्रत्येक वाहन का निरीक्षण करने और कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

First Published - November 13, 2024 | 8:05 PM IST

संबंधित पोस्ट