Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में भारती जनता पार्टी (BJP) के कार्यालय पर भारी सन्नाटा पसरा हुआ है और थोड़े बहुत कार्यकर्ताओं को छोड़कर कोई नहीं दिख रहा है।
इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, 543 में से 542 सीटों के रुझान आ गए हैं। इसमें से 236 सीटों पर आगे चल रही हैं जबकि कांग्रेस 97 और समाजवादी पार्टी 33 सीटों पर आगे चल रही हैं।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस 29 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। वहीं, तमिलनाडु में डीएमके 19 सीटों में एक तरफ़ा आगे चल रही हैं। आप आदमी भी तीन सीटों पर आगे चल रही हैं।
इस बीच दिल्ली के बीजेपी (BJP) मुख्यालय पर भारी बंदोबस्त के बावजूद सन्नाटा पसरा हुआ हैं और थोड़े बहुत कार्यकर्ताओं को छोड़ कर कोई नहीं दिख रहा हैं।
अभी तक गलत साबित होते दिख रहे एग्जिट पोल
बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Poll) में बीजेपी को अकेले 300 से ज्यादा और एनडीए (NDA) को 350 से अधिक सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी। हालांकि, ताजा स्थिति को देखते हुए बीजेपी इस नंबर से बहुत दूर दिखाई दे रही हैं।
बिहार की 40 लोकसभा सीट में से NDA 27 पर आगे, महागठबंधन सात पर आगे
बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में राज्य में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 27 सीट और विपक्षी महागठबंधन सात सीट आगे है।