देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई, जहां 19 अप्रैल को लोक सभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।
राष्ट्रपति की तरफ से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। हालांकि बिहार में पहले चरण में जिन चार लोक सभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है।
नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। हालांकि, बिहार के लिए यह तारीख 30 मार्च होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च है जबकि बिहार के लिए यह 2 अप्रैल है। अठारहवीं लोक सभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे और उसके बाद 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।