कश्मीर के बारामूला जिले में पांचवें चरण के चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारों में इंतजार करते सुरक्षाकर्मी खड़े हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 5: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का मतदान लगातार जारी है। देश के कुल 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोक सभा सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जहां मतदान प्रतिशत शानदार देखने को मिल रहा है तो वहीं, महाराष्ट्र में अन्य राज्यों के मुकाबले न्यूनतम मतदान हुए।
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर तीन बेजे तक लद्दाख में 61.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया, तो वहीं दूसरे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के 44.90 फीसदी मतदाता वोट देने के लिए निकले।
राज्यों की बात करें तो पांचवे चरण के मतदान में तीन बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मत पड़े। पश्चिम बंगाल का मतदान प्रतिशत 62.72 प्रतिशत रहा। इसके बाद झारखंड में 53.90 प्रतिशत वोट पड़े। उत्तर प्रदेश में 47.55 प्रतिशत, ओडिशा में 47.55 प्रतिशत, बिहार में 45.33 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 38.77 प्रतिशत वोट पड़े।
पांचवें चरण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं स्मृति ईरानी समेत जहां पांच केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर हैं। राहुल गांधी इस लोक सभा चुनाव में भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को टक्कर दे रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक अमेठी में 45.13 प्रतिशत, बांदा में 48.08 प्रतिशत, बाराबंकी में 55.35 प्रतिशत, फैजाबाद में 48.66 प्रतिशत, फतेहपुर में 47.25 प्रतिशत, गोंडा में 43.23 प्रतिशत, हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत, जालौन में 46.22 प्रतिशत, झांसी में 52.53 प्रतिशत, कैसरगंज में 46.01 प्रतिशत, कौशांबी में 43.01 प्रतिशत, लखनऊ में 41.90 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत और रायबरेली में 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर आज चुनाव हो रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक राज्य की चतरा सीट पर लगभग 54.74 प्रतिशत, हजारीबाग में 52.82 प्रतिशत और कोडरमा सीट पर 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में अपराह्न तीन बजे तक क्रमशः 45.19 प्रतिशत, 43.77 प्रतिशत, 49.99 प्रतिशत, 43.13 प्रतिशत और 44.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
पश्चिम बंगाल में दोपहर तीन बजे तक सात लोक सभा सीटों पर 62 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुए। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, रामबाग (आरक्षित) संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद उलुबेरिया में 66.45 प्रतिशत, हुगली में 65.01 प्रतिशत, सेराम्पुर में 63.05 प्रतिशत, बनगांव (आरक्षित) में 61.83 प्रतिशत, हावड़ा में 58.81 प्रतिशत और बैरकपुर में 55.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
ओडिशा में लोकसभा की पांच लोक सभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत मत डाले गए। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 5 लोकसभा सीट में से सबसे अधिक 53.88 प्रतिशत मतदान बारगढ़ सीट पर हुआ, इसके बाद सुंदरगढ़ (48.96 प्रतिशत), कंधमाल (48.93 प्रतिशत), अस्का (46.23 प्रतिशत) और बोलांगीर (46.96 प्रतिशत) में मतदान दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र के 13 निर्वाचन क्षेत्रों आज पांचवे चरण के तहत चुनाव हो रहे हैं। इनमें भिवंडी में 37.06 प्रतिशत, धुले (Dhule) में 39.97 प्रतिशत, डिंडोरी में 45.95 प्रतिशत, कल्याण में 32.43 प्रतिशत, मुंबई उत्तर में 39.33 प्रतिशत, मुंबई उत्तर मध्य में 37.66 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पूर्व में 39.15 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पश्चिम में 39.91 फीसदी, मुंबई साउथ में 36.64 फीसदी, मुंबई साउथ सेंट्रल में 38.77 फीसदी, नासिक में 39.41 फीसदी, पालघर में 42.48 फीसदी और ठाणे में 36.07 फीसदी मतदान हुआ।
(भाषा के इनपुट के साथ)