कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पिछले 10 साल की अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भावनात्मक मुद्दे उठाने का आरोप लगाया और कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए राहुल गांधी की सराहना की और विश्वास जताया कि मणिपुर से महाराष्ट्र तक उनकी ‘भारत न्याय यात्रा’ सामाजिक न्याय के मुद्दों को राष्ट्रीय चर्चा के केंद्र में लाएगी।
खरगे ने देश भर के पार्टी नेताओं की एक बैठक में कहा, ‘भाजपा पिछले 10 साल में अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए भावनात्मक मुद्दों को आगे बढ़ा रही है। वे जानबूझकर हर मुद्दे में कांग्रेस को शामिल करते हैं।’
खरगे ने नेताओं से अपने मतभेद भुलाने, आंतरिक मुद्दों को मीडिया में नहीं उठाने की अपील करते हुए कहा, ‘हमें एकजुट होकर लोगों के सामने जमीनी मुद्दों पर भाजपा के झूठ, फरेब और गलत बातों का मुंहतोड़ जवाब देना है।’
कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से मुंबई तक 14 जनवरी से शुरू होने वाली यात्रा का गुरुवार को नाम बदलकर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर दिया। पहले इसका नाम ‘भारत न्याय यात्रा’ था। यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश सहित 15 राज्यों से होकर गुजरेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसकी घोषणा की।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बंगाल में सीट बंटवारे पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में गुरुवार को झड़प हो गई।
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘सबसे पुरानी पार्टी (तृणमूल) से सीट की भीख नहीं मांगेगी।’ इस पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा, ‘गठबंधन सहयोगियों को बुरा-भला कहना और सीट साझा करना एक साथ नहीं चल सकता।’