लोकसभा चुनाव

BJP Manifesto 2024: भाजपा के संकल्प पत्र में ‘मोदी की गारंटी’ का वादा

तमिलनाडु के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अगली सरकार दुनिया भर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र खोलेगी और तमिल भाषा को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगी।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- April 14, 2024 | 11:07 PM IST

अनिश्चित अंतरराष्ट्रीय माहौल और पूरे पश्चिम एशिया में संघर्ष की आशंका के बीच लोक सभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ऐसे माहौल में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने बिना किसी विवाद का जिक्र किए बगैर कहा कि कैसे उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विदेशों में संघर्ष की स्थितियों में फंसे भारतीयों को समय-समय पर सफलता पूर्वक निकाला है।

69 पृष्ठ के भाजपा के संकल्प पत्र का शीर्षक ‘मोदी की गारंटी 2024’ रखा गया है और 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प जताया गया है। इसमें 10 सामाजिक वर्गों और 14 क्षेत्रों के लिए ‘मोदी की 24 गारंटी’ का वादा किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों की महत्त्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है। उन्होंने कहा, ‘यह मोदी की गारंटी है कि अगले 5 साल में हम चौबीसों घंटे 2047 तक विकसित भारत के लिए काम करेंगे।’

मोदी ने कहा, ‘हमारा ध्यान निवेश के माध्यम से जीवन की गरिमा, जीवन की गुणवत्ता और रोजगार सृजन में सुधार करने पर होगा।’

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के चार स्तंभों – युवा, महिला, किसान और गरीब – के लिए मौजूदा योजनाओं को जारी रखने के भाजपा के उद्देश्य की भी घोषणा की। इन योजनाओं में गरीबों के लिए मुफ्त अनाज, किसानों के लिए किसान निधि आदि शामिल हैं और कुछ योजनाओं के दायरे में अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

उदाहरण के लिए सभी वर्ग के 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, मुद्रा ऋण की राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने और ग्रामीण इलाकों में पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार करने और गरीबों के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त मकान बनाने तथा अन्य क्षेत्रों में पाइपलाइन से रसोई गैस मुहैया कराने का वादा किया गया है।

मोदी ने कहा कि संकल्प पत्र बुनियादी ढांचे के विकास के जरिये रोजगार सृजन के लक्ष्य के साथ ‘अवसरों की संख्या और गुणवत्ता’ को प्राथमिकता देता है और सामाजिक, फिजिकल तथा डिजिटल ढांचे के विकास पर काम करने का एजेंडा रखता है, जो 21वीं सदी के भारत का आधार होगा।

प्रधानमंत्री ने देश के पश्चिमी क्षेत्र में अहमदाबाद-मुंबई की तरह ही उत्तर, दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों के लिए भी एक-एक बुलेट ट्रेन चलाने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में भारत चंद्रयान से गगनयान अंतरिक्ष मिशन तक और जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के बाद 2036 में ओलिंपिक की मेजबानी की तैयारी करेगा।

घोषणा पत्र में भारत को प्रमुख उत्पादक राष्ट्र और वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने का भी सकल्प किया गया है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ लागू करने, कॉमन मतदाता सूची तैयार करने, रेलगाड़ियों में प्रतीक्षा सूची खत्म करने, 5जी नेटवर्क के विस्तार, दुनिया भर में रामायण महोत्सव आयोजित करने और समान नागरिक संहिता लागू करने का भी जिक्र किया गया है।

तमिलनाडु के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अगली सरकार दुनिया भर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र खोलेगी और तमिल भाषा को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगी।

प्रधानमंत्री ने घोषणा पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी सरकार उत्पादन क्लस्टरों के विकास को बढ़ावा देगी, समुद्री शैवाल एवं मोतियों की खेती को प्रोत्साहित करेगी, वंदे भारत ट्रेन नेटवर्क का विस्तार करेगी, वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयर कार एवं वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों की शुरुआत करेगी और भारत को प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग का प्रमुख वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में काम करेगी।

घोषणा पत्र में रोजगार सृजन के लिए देश भर में नए उप-नगर स्थापित करने का वादा किया गया है। प्रधानमंत्री ने घोषणा पत्र में राष्ट्र के नाम अपने पत्र में कहा कि भारत को सक्रिय रहते हुए इस ऐतिहासिक समय का बेहतरीन उपयोग करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दृष्टिकोण से इसकी झलक मिलती है। उन्होंने कहा कि नई सरकार द्वारा पहले 100 दिनों में लिए जाने वाले फैसले की एक योजना पर पहले से ही काम किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि अगले पांच साल काफी महत्त्वपूर्ण होंगे क्योंकि हमारा देश जबरदस्त वृद्धि के एक नए चरण- अमृत काल- में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

भाजपा के 2019 के घोषणा पत्र में बुनियादी ढांचे में 100 लाख करोड़ रुपये के निवेश जैसे खास वादे किए गए थे जबकि 2024 के घोषणा पत्र में अगले पांच साल के लिए व्यापक एजेंडे की रूपरेखा पेश की गई है।

अब तक उसने समाज के खास वर्गों तक पहुंचने की बात की थी। इसमें गरीब परिवार जन के लिए मोदी की गारंटी, दलहन, तिलहन एवं सब्जियों के उत्पादन में आत्मनिर्भर होते हुए ‘गरीब की थाली’ के लिए प्रतिबद्धता और पिछले दस साल के दौरान गरीबी से निजात पाने वाले मध्य वर्गीय परिवार जन को सशक्त बनाना, वरिष्ठ नागरिकों, मछुआरों, कामगारों, छोटे व्यापारियों एवं युवाओं का सशक्तिकरण शामिल हैं।

मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में उनकी सरकार भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबी के खिलाफ निर्णायक पहल करेगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को तेज करेगी, अगली पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाएगी और तमाम जन केंद्रित निर्णय लेगी।

प्रधानमंत्री ने अगले 1,000 वर्षों के दौरान भारत के बेहतर किस्मत के लिए उनकी पार्टी को एक बार फिर जनादेश देने का आग्रह किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी शासन के लिए खरा सोना बन चुकी है।

First Published : April 14, 2024 | 11:07 PM IST