भारतीय जनता पार्टी ने घोषणापत्र में तीन करोड़ नए मकान बनाने और रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ऐक्ट मजबूत बनाने का वादा किया है।
घोषणापत्र में दावा किया गया है कि मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में पीएम आवास योजना व अन्य पहल के माध्यम से 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्के मकान मुहैया कराए गए हैं।
इसमें कहा गया है कि पीएम आवास योजना और गुणवत्तायुक्त मकान के विस्तार से 4 करोड़ परिवारों की स्थिति सुधरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेरा अधिनियम को मजबूत करने का संकल्प किया है। इससे भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र को पहले से ज्यादा पारदर्शी और नागरिकों के अनुकूल बनाने में मदद मिली है।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकारों के साथ मिलकर हम निर्माण, पंजीकरण, नियामकीय सुधार जैसे मानक डिजाइनिंग की ऑटोमेटिक मंजूरी पर काम करेंगे।