केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने लोक सभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन और चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को बैठक की।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एक्जिट पोल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बड़ी जीत की भविष्यवाणी और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से कई बैठकों के बाद इस पूर्वानुमान को खारिज करने के बाद मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सात चरणों में संपन्न चुनावों पर चर्चा और समीक्षा करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी और कल होने वाली मतगणना पर भी चर्चा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बैठक की अध्यक्षता की।’
उन्होंने कहा कि बैठक में मतदान के सभी सात चरणों के दौरान देखे गए मतदान के पैटर्न पर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों और सचिवों ने हिस्सा लिया और लोक सभा चुनाव के सभी सात चरणों के मतदान पर गहन चर्चा हुई और मतगणना के लिए देशभर में पार्टी के पोलिंग एजेंटों की तैनाती पर विचार-विमर्श किया गया।
यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में भाजपा की जीत का जश्न मनाने की योजना पर भी चर्चा हुई तो तावड़े ने कहा, ‘फिलहाल इस पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। हम रुझानों को देखने के बाद ही इस पर गौर करते हैं, न कि एक्जिट पोल के अनुमानों के आधार पर।’
समझा जाता है कि बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नतीजों के बाद विपक्ष से मुकाबले की पार्टी की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया लेकिन इस संबंध में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।