लोकसभा चुनाव

लोक सभा चुनाव के छठे चरण में 63.37 प्रतिशत हुआ मतदान, निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े

मौजूदा लोक सभा चुनाव के अब तक के छह चरणों में, चौथे चरण में सर्वाधिक मतदान हुआ जबकि पांचवें चरण में सबसे कम वोट पड़े।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 28, 2024 | 11:05 PM IST

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि लोक सभा चुनाव के छठे चरण में आठ राज्यों में 58 सीट पर 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल सात चरणों में हो रहे लोक सभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को 11.13 करोड़ योग्य मतदाताओं में से 7.05 करोड़ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आम चुनाव में अब तक हुए छह चरणों के मतदान में, 87.54 करोड़ निर्वाचकों में से लगभग 57.77 करोड़ ने वोट दिया। विश्व में सर्वाधिक संख्या में 96.88 करोड़ निर्वाचक भारत में हैं।

निर्वाचक नामावली में शामिल नागरिकों को निर्वाचक माना जाता है जबकि मतदान करने वालों को मतदाता कहा जाता है। मौजूदा लोक सभा चुनाव के अब तक के छह चरणों में, चौथे चरण में सर्वाधिक मतदान हुआ जबकि पांचवें चरण में सबसे कम वोट पड़े।

निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, छठे चरण में 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, पूर्व में आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो अब तक हुए छह चरणों के चुनाव में सर्वाधिक है। पिछले लोक सभा चुनाव में, छठे चरण में (सात राज्यो में 59 सीट पर) 64.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें चरण के मतदान में 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 के चुनाव में तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत और पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ था।

First Published : May 28, 2024 | 11:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)