Lok Sabha election 2024 Phase 5: आम चुनावों के पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में जिन प्रमुख शहरों का फैसला होना है, उनमें मुंबई, ठाणे और लखनऊ भी शामिल हैं। ये ऐसे शहर हैं, जहां पूर्व में मतदान के प्रति बेरुखी चिंता का सबब रही है। निर्वाचन आयोग ने खास तौर पर इन शहरों के लोगों से चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर ‘सुस्त मतदाता’ का ठप्पा हटाने का आह्वान किया है।
पांचवें चरण में जिन 49 सीटों पर मतदान होने जा रहा है, पांच साल पहले उनमें कांग्रेस को केवल एक सीट रायबरेली की मिली थी। भाजपा को 32 सीट पर जीत हासिल हुई थी। उस चुनाव में अविभाजित शिवसेना को 7, बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) को एक-एक सीट पर विजय हासिल हुई थी।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने चार और ओडिशा में बीजू जनता दल ने दो निर्वाचन क्षेत्रों में परचम लहराया था। निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 8.95 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। ओडिशा में आम चुनाव के साथ ही विधान सभा चुनाव के लिए 35 सीट पर मतदान होगा।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि लोक सभा चुनाव के पहले चार चरणों में कुल 66.95 फीसदी वोट डाले गए हैं। वर्ष 2019 के आम चुनाव में कुल वोट प्रतिशत 67.4 फीसदी था। जिन 49 सीट पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे, इनमें पिछले आम चुनाव में 61.34 फीसदी मतदान हुआ था। इस चुनाव में अब तक 543 में से 379 यानी 70 फीसदी सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। सोमवार को मतदान के बाद देश में 79 फीसदी सीटों पर वोट पड़ जाएंगे।
इस चरण में जिन प्रमुख सीट पर मतदान होना है, उनमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, लद्दाख की 1, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 5 और पश्चिम बंगाल की 7 सीट पर मतदान होगा। पिछले आम चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश की 14 में से 13 सीट पर जीत मिली थी। पार्टी ने झारखंड में 3 और महाराष्ट्र 6 सीटें जीती थीं। महाराष्ट्र में शेष 7 सीट शिवसेना को मिली थीं। बीजेपी को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन सीट पर विजय प्राप्त हुई थी।
इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (रायबरेली), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (उत्तरी मुंबई) और उज्ज्वल निकम (उत्तर-मध्य मुंबई) शामिल हैं।
ओडिशा के सुंदरगढ़ में पूर्व हॉकी कप्तान दिलीप टिर्की का मुकाबला भाजपा के जुआ ओरम से होगा। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कल्याण बनर्जी (श्रीरामपुर), कांग्रेस के लल्लू सिंह (फैजाबाद) और चिराग पासवान (हाजीपुर) से मैदान में हैं।
बिहार के सारण में मुख्य मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रोहिणी आचार्य के बीच हो रहा है। रोहिणी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी हैं। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज में भाजपा ने मौजूदा सांसद और राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को उतारा है।