चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: पश्चिम बंगाल की तीन लोक सभा सीट पर मतदान जारी

पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ था और शाम छह बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 26, 2024 | 10:32 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की तीन सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ था और शाम छह बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 51.17 लाख मतदाता करेंगे। तीन लोक सभा सीट पर कुल मिलाकर 5,298 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग में 1,999, रायगंज में 1,730 और बालुरघाट में 1,569 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

उन्होंने बताया कि तीनों लोक सभा सीट पर चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 272 कंपनिय या 27,200 कर्मियों के साथ-साथ राज्य के 12,983 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Also read: लोक सभा चुनाव: राहुल गांधी और शशि थरूर की सीट पर मतदान आज

भाजपा ने 2019 के लोक सभा चुनाव में इन तीनों सीट पर जीत हासिल की थी। सुकांत मजूमदार बालुरघाट सीट से विजयी रहे थे, वहीं राजू बिस्ता ने दार्जिलिंग सीट से जीत हासिल की थी। इस बार भी भाजपा ने दोनों सांसदों को इसी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। देबाश्री चौधरी ने पिछले चुनाव में रायगंज सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें कोलकाता दक्षिण सीट से टिकट दिया है।

बालुरघाट लोक सभा सीट पर मजूमदार का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दिग्गज नेता और मंत्री बिप्लब मित्रा से है। जबकि दार्जिलिंग में बिस्ता का मुकाबला टीएमसी के गोपाल लामा और कांग्रेस के मुनीश तमांग से है। पश्चिम बंगाल की 42 लोक सभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा।

First Published : April 26, 2024 | 10:32 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)