चुनाव

केसीआर ने बीआरएस उम्मीदवार पर हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

बीआरएस उम्मीदवार प्रभाकर रेड्डी पर 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला कर दिया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 31, 2023 | 8:19 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सिद्दीपेट जिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हुए हमले के लिए मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।

दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से बीआरएस उम्मीदवार प्रभाकर रेड्डी पर 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला कर दिया था।

राव ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, “कल, कांग्रेस के दुर्मारगुलु (दुष्ट लोगों) ने हमारी पार्टी के उम्मीदवार पर चाकू से हमला किया। भगवान की कृपा से वह जीवित हैं। हम उन्हें अस्पताल ले जाकर और आपातकालीन स्थिति में उनका इलाज करके उनकी जान बचा सके।’’

रेड्डी मेडक क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। इस हमले में उनके पेट में चोट लगी और उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी सर्जरी की। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। केसीआर ने कहा कि उनकी पार्टी या सरकार ने पिछले दस सालों में लोगों का केवल भला ही किया है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में राव ने कहा कि तेलंगाना पिछले दस वर्षों के दौरान किसी भी कानून और व्यवस्था की समस्या के बिना प्रगति कर रहा है।

First Published : October 31, 2023 | 8:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)