facebookmetapixel
IIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केच

Chhattisgarh: केजरीवाल की 10वीं गारंटी में नया कानून; ‘जवान’ के बहाने किया भाजपा, कांग्रेस पर अटैक

छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने पहली बार किस्मत आजमाया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी

Last Updated- September 16, 2023 | 6:38 PM IST
Delhi CM Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो वह छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल इलाकों में ‘पेसा’ पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम लागू करेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जिस समय अनंतनाग में सेना के तीन अधिकारियों की शहादत की दुखद खबर आ रही थी उस समय दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा था।

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर BJP पर बोला हमला

बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इंडिया-भारत नामकरण विवाद और ‘एक राष्ट्र और एक चुनाव’ को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला।

‘जल, जंगल, जमीन’ की रक्षा का वादा

केजरीवाल ने कहा ”हम गारंटी देते हैं कि यदि ‘आप’ राज्य में सत्ता में आती है तब आदिवासियों के हित में और उनके ‘जल, जंगल, जमीन’ की रक्षा के लिए सरकार बनने के एक महीने के भीतर पेसा कानून लागू किया जाएगा और ग्राम सभा को सभी अधिकार दिए जाएंगे।”

9 के बाद केजरीवाल ने बताई 10वीं गारंटी

केजरीवाल ने पिछले महीने रायपुर में नौ वादों के विवरण वाला ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया था और कहा था कि दसवीं गारंटी किसानों और आदिवासियों के बारे में है लेकिन वह अपनी अगली यात्रा के दौरान इसका खुलासा करेंगे। तब उन्होंने पेसा कानून लागू करने के संबंध में कोई घोषणा नहीं थी।

अपने भाषण की शुरुआत में केजरीवाल ने अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के तीन जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा।

बाद में केजरीवाल ने कहा, ”तीन सैन्य अधिकारियों की शहादत की दुखद खबर आने के बावजूद, भाजपा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में ‘जश्न’ में व्यस्त थी। यह देखकर पूरा देश दुखी हुआ।” उन्होंने कहा कि एक और दुखद बात यह है कि प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों पर न तो कुछ बोला और न ही कोई ट्वीट किया।

इंडिया का नाम बदलने पर भाजपा को केजरीवाल की बड़ी चुनौती

केजरीवाल ने भाजपा को चुनौती दी कि यदि उसमें साहस है तो वह इंडिया का नाम बदलकर दिखाए और कहा कि यह देश उनके पिताजी का नहीं है, बल्कि यह देश के 140 करोड़ लोगों का है। उन्होंने कहा, ”जब 28 विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया और इसका नाम ‘इंडिया’ रखा तो भाजपा इतना परेशान हो गई कि उसने कहा कि वह इंडिया का नाम बदलकर भारत कर देगी।

भारत आपके पिताजी का नहीं है, यह 140 करोड़ लोगों का है। मैं आपको चुनौती देता हूं कि यदि आपमें हिम्मत है तो नाम बदलकर दिखाएं।”

केजरीवाल ने कहा, ”यदि आपने ऐसा प्रयास किया तो 140 करोड़ लोग आपको देश से बाहर निकाल देंगे।” उन्होंने पूछा, ”यदि गठबंधन का नाम बदलकर भारत कर दिया जाए तो क्या वे भारत का नाम भी बदल देंगे?”

केजरीवाल ने कहा कि देश को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ नहीं बल्कि ‘एक राष्ट्र, एक शिक्षा’ की जरूरत है।

शाहरुख खान की हालिया फिल्म ‘जवान’ का किया जिक्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जवान’ का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में शाहरुख कहते हैं कि जाति और धर्म के आधार पर वोट देने के बजाय आप वोट मांगने वालों से यह सवाल पूछें कि वे आपकी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘आप’ देश की एकमात्र पार्टी है जो आपको बताती है कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए क्या करेगी।

उन्होंने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ के लोग ‘आप’ को मौका देंगे तो वे दोनों पार्टियों (भाजपा और कांग्रेस) को भूल जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी रैली को संबोधित किया।

2018 में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी AAP

छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार किस्मत आजमाया था। उस चुनाव में पार्टी ने 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। उस चुनाव में पार्टी का कोई भी उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पाया था।

10 उम्मीदवारों के नाम घोषित

राज्य में इस वर्ष होने वाले चुनाव में पार्टी ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है तथा 10 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।

First Published - September 16, 2023 | 6:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट