facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

MP में दलित, आदिवासी और महिला होना हो गया है पाप: कांग्रेस

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल किया कि इस तरह की वीभत्स घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता चुप्पी क्यों सा

Last Updated- September 29, 2023 | 7:52 PM IST
Congress

MP Elections: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर शुक्रवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा के शासन के तहत इस राज्य में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल किया कि इस तरह की वीभत्स घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?

उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार और क्रूरता करने के मामले में हिरासत में लिए गए ऑटो रिक्शा चालक भरत सोनी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता तीन दिन पहले, सोमवार को शहर की सड़कों पर घायल हालत में भटकती पाई गई थी।

श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मध्य प्रदेश दलित और आदिवासी महिलाओं के लिए नर्क बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘उज्जैन में जिस 12 साल की बच्ची के साथ घटना हुई, वह सतना जिले के एक दलित परिवार से ताल्लुक रखती है। वह स्कूल गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। सतना में पुलिस ने गुमशुदगी की तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं की। बाद में सतना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। घटना की खबरें अखबारों में छपीं, लेकिन सतना की पुलिस निष्क्रिय बनी रही। उज्जैन की पुलिस ने भी निष्क्रियता दिखाई।’’

कांग्रेस नेता के मुताबिक, अगर समय रहते कदम उठा लिया गया होता, तो शायद यह पाप टाला जा सकता था। उन्होंने कांग्रेस नेताओं की पीड़िता से मुलाकात का हवाला देते हुए सवाल किया कि भाजपा के नेता बच्ची से क्यों नहीं मिले, उसके परिवार के दर्द को बांटने क्यों नहीं गए?

श्रीनेता ने दावा किया, ‘‘ अठारह साल से राज्य में भाजपा की सरकार रहने के दौरान बलात्कार के करीब 58 हजार और अपहरण के 68 हजार मामले सामने आए। मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है। नाबालिगों के साथ दुष्कर्म में मध्य प्रदेश नंबर एक है। ’’ उन्होंने इस स्थिति के बावजूद देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा के तमाम नेता बस चुप्पी साधे बैठे हैं।

First Published - September 29, 2023 | 7:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट