facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

MP में दलित, आदिवासी और महिला होना हो गया है पाप: कांग्रेस

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल किया कि इस तरह की वीभत्स घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता चुप्पी क्यों सा

Last Updated- September 29, 2023 | 7:52 PM IST
Congress

MP Elections: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर शुक्रवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा के शासन के तहत इस राज्य में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल किया कि इस तरह की वीभत्स घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?

उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार और क्रूरता करने के मामले में हिरासत में लिए गए ऑटो रिक्शा चालक भरत सोनी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता तीन दिन पहले, सोमवार को शहर की सड़कों पर घायल हालत में भटकती पाई गई थी।

श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मध्य प्रदेश दलित और आदिवासी महिलाओं के लिए नर्क बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘उज्जैन में जिस 12 साल की बच्ची के साथ घटना हुई, वह सतना जिले के एक दलित परिवार से ताल्लुक रखती है। वह स्कूल गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। सतना में पुलिस ने गुमशुदगी की तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं की। बाद में सतना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। घटना की खबरें अखबारों में छपीं, लेकिन सतना की पुलिस निष्क्रिय बनी रही। उज्जैन की पुलिस ने भी निष्क्रियता दिखाई।’’

कांग्रेस नेता के मुताबिक, अगर समय रहते कदम उठा लिया गया होता, तो शायद यह पाप टाला जा सकता था। उन्होंने कांग्रेस नेताओं की पीड़िता से मुलाकात का हवाला देते हुए सवाल किया कि भाजपा के नेता बच्ची से क्यों नहीं मिले, उसके परिवार के दर्द को बांटने क्यों नहीं गए?

श्रीनेता ने दावा किया, ‘‘ अठारह साल से राज्य में भाजपा की सरकार रहने के दौरान बलात्कार के करीब 58 हजार और अपहरण के 68 हजार मामले सामने आए। मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है। नाबालिगों के साथ दुष्कर्म में मध्य प्रदेश नंबर एक है। ’’ उन्होंने इस स्थिति के बावजूद देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा के तमाम नेता बस चुप्पी साधे बैठे हैं।

First Published - September 29, 2023 | 7:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट