चुनाव

Assembly Election 2023 : राजस्थान, मप्र एवं छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने को तैयार है AAP – CM केजरीवाल

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकारें हैं। कांग्रेस और ‘आप’ दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 09, 2023 | 3:54 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिये तैयार है।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

यह पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Polls 2023 : कांग्रेस का कल्याणकारी योजनाओं पर जोर, भाजपा को सत्ता में वापसी की उम्मीद

इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी। ‘आप’ की चुनावी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवल ने कहा, “ हम राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।” जब यह पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी विपक्षी दलों के मोर्चे ‘इंडिया’ के हिस्से रूप में चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा, “ जो भी होगा बता दिया जाएगा।”

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकारें हैं। कांग्रेस और ‘आप’ दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हैं।

First Published : October 9, 2023 | 3:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)