facebookmetapixel
Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

निर्यातकों को राहत के उपाय पर हो रहा विचार

अमेरिका ने 9 अप्रैल से विभिन्न देशों से आयात पर 10 फीसदी से 50 फीसदी तक का जवाबी शुल्क लगा दिया है। भारत पर 26 फीसदी का शुल्क लगाया गया है।

Last Updated- April 09, 2025 | 11:01 PM IST
Trade data

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज भारतीय उद्योग और निर्यातकों से कहा कि वे अमेरिका द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्क से घबराएं नहीं। उन्होंने निर्यातकों को भरोसा दिया कि सरकार सक्रियता से काम कर रही और ऐसे समाधान तलाश रही है जो देश के सर्वोत्तम हित में हों।

घटनाक्रम के जानकार लोगों ने बताया कि निर्यातकों से सतर्क रहने तथा अन्य देशों को अमेरिका द्वारा लगाए गए उच्च शुल्कों से बचने के लिए भारत का उपयोग नहीं करने देने के लिए कहा गया है।

गोयल ने वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल, विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी सहित वाणिज्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ अमेरिका द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्क के प्रभाव पर निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग समूहों से चर्चा की।

अमेरिका ने 9 अप्रैल से विभिन्न देशों से आयात पर 10 फीसदी से 50 फीसदी तक का जवाबी शुल्क लगा दिया है। भारत पर 26 फीसदी का शुल्क लगाया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अनिश्चितताओं को देखते हुए गोयल ने निर्यातकों से कहा कि वे घबराएं नहीं बल्कि मौजूदा हालात में सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दें। उन्होंने निर्यातकों को भरोसा दिलाया कि सरकार वैश्विक व्यापार में हाल के बदलावों से निपटने में उनकी मदद करने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगी।

निर्यातकों से कहा गया है कि सरकार घरेलू तटों पर आने वाले आयात पर भी नजर रख रही है ताकि चीन, वियतनाम और पड़ोसी देशों से माल भारत न आने पाए। ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी शुल्क की तुलना में इन देशों पर अधिक जवाबी शुल्क लगाया है। चीन के मामले में शुल्क अब बढ़कर 100 फीसदी से भी अधिक हो गया है।

First Published - April 9, 2025 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट