facebookmetapixel
नए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछाल

जीडीपी में हो सकता है 6 प्रतिशत संकुचन

Last Updated- December 15, 2022 | 4:12 AM IST

कोविड-19 के मामले बढऩे और तमाम राज्यों में नए सिरे से लॉकडाउन के कारण अर्थशास्त्री भारत में आर्थिक रिकवरी को लेकर निराशाजनक अनुमान लगा रहे हैं।  बोफा सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने 26 जुलाई के अपने नोट में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6 प्रतिशत संकुचन होगा।
आस्था गुडवाणी के साथ मिलकर तैयार किए नोट में बोफा सिक्योरिटीज के भारत के अर्थशास्त्री इंद्रनील सेनगुप्ता ने लिखा है, ‘कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मौजूदा प्रतिबंध 2 महीने और बढ़कर नवंबर के अंत तक जाने की उम्मीद है, और कारोबार की शुरुआत दिसंबर में ही हो सकेगी। ऐसे  में हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 21 में संकुचन 200 आधार अंक बढ़कर 6 प्रतिशत हो जाएगा। हमारा अनुमान है कि एक महीने के लॉकडाउन से सालाना जीडीपी पर 100 आधार अंक का असर होगा। अगर वैश्विक/भारत की अर्थव्यवस्था वैक्सीन आने तक इंतजार करती है तो हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 21 में  कम से कम  7.5 प्रतिशत का संकुचन होगा।’
इसे देखते हुए बोफा सिक्योरिटीज का अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति वित्त वर्ष 21 में नीतिगत दरों में100 आधार अंक की कटौती करेगी, जबकि पहले 75 आधार अंक की कटौती का अनुमान लगाया गया था। इस दौरान महंगाई दर वित्त वर्ष 21 की दूसरी छमाही में जुलाई के 6.3 प्रतिशत से घटकर 2.5 प्रतिशत रहने की संभावना है। 
बोफा ने कहा है, ‘धीमी गतिविधियों की वजह से केंद्र का राजकोषीय घाटा जीडीपी का 7 प्रतिशत हो सकता है और 11.2 प्रतिशत हो सकता है।’

First Published - July 27, 2020 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट