facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोर

फरवरी में कॉरपोरेट और सरकारी बॉन्ड के यील्ड का अंतर घटा

Corporate bond vs Government bond : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति की हालिया बैठक में आक्रामक रुख अपनाया। इससे शीघ्र दरों में कटौती की उम्मीद घट गई।

Last Updated- February 13, 2024 | 9:39 PM IST
Move towards corporate bond funds

सरकारी बॉन्ड और कॉरपोरेट बॉन्ड के बीच प्रतिफल (yield) का अंतर घटता जा रहा है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की हालिया बैठक में आक्रामक रुख अपनाया। इससे शीघ्र दरों में कटौती की उम्मीद घट गई।

इसके अलावा केंद्रीय बैंक के बीते सप्ताह नकदी कम करने के लिए परिवर्तनीय ब्याज रीवर्स रीपो (वीआरआरआर) की नीलामी के कारण भी रुझान प्रभावित हुआ।

केंद्रीय बैंक ने बीते चार महीनों से नकदी की कमी के बावजूद 6 और 7 फरवरी को दो वीआरआरआर की नीलामी की थी। हालांकि आपूर्ति कम होने के कारण कॉरपोरेट बॉन्ड का प्रतिफल स्थिर रहा।

फरवरी में एएए रेटिंग वाले कॉरपोरेट बॉन्ड और 10 साल के बेंचमार्क वाले सरकारी बॉन्ड के प्रतिफल का अंतर चार आधार अंक घट गया।

आईसीआरए एनॉलिटिक्स ने सालाना प्रतिफल की तुलना कर बताया कि इसमें बीते सप्ताह की तुलना में 6 आधार अंक की कमी आई है। भारत की कंपनियों और बैंकों ने फरवरी में कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिये 15,207 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published - February 13, 2024 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट