facebookmetapixel
Air India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनी

जनवरी तक सरकार ने किया तीन चौथाई खर्च, फरवरी-मार्च में लाई गई तेजी तो हासिल हो सकता है राजकोषीय घाटे का लक्ष्य

Government spendings: वित्त वर्ष 2024 के अप्रैल से जनवरी के दौरान राजकोषीय घाटा 11 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो संशोधित अनुमान का करीब 64 फीसदी है।

Last Updated- February 29, 2024 | 10:51 PM IST
जारी रहेगा खजाने पर ध्यान! राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 5.1% पर अपरिवर्तित रहने की संभावना, Budget 2024: Focus on treasury will continue! Fiscal deficit target likely to remain unchanged at 5.1%

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के 10 महीनों में कुल संशोधित अनुमान का तीन चौथाई ही खर्च किया है। लेखा महानियंत्रक के इन ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब सरकार के पास फरवरी-मार्च में अधिक खर्च करने की पर्याप्त गुंजाइश है।

वित्त वर्ष 2024 के अप्रैल से जनवरी के दौरान राजकोषीय घाटा 11 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो संशोधित अनुमान का करीब 64 फीसदी है। यह पिछले साल की समान अवधि में 67.8 फीसदी था।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर फरवरी-मार्च में खर्च में तेजी लाई जाती है, तब भी राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। बहरहाल अगर यह खर्च नहीं बढ़ाया जाता है तो राजकोषीय घाटा लक्ष्य से कम रहेगा।’

वित्त वर्ष 2024 में अप्रैल-जनवरी के दौरान राजस्व व पूंजीगत व्यय दोनों ही लक्ष्य का करीब 75 फीसदी थे। विशेषज्ञों का कहना है कि शेष राषि अगले 2 महीने में खर्च की जा सकती है, पूंजीगत व्यय के माध्यम से निवेश के लिए पर्याप्त परियोजनाएं उपलब्ध हैं। पूंजीगत व्यय में पिछले साल की तुलना में 26.5 फीसदी वृद्धि हुई है। बहरहाल सरकार का पूंजीगत व्यय जनवरी 2024 में घटकर 476 अरब रुपये रह गया है, जो जनवरी 2023 में करीब 800 अरब रुपये था।

इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘इस वित्त वर्ष के पूंजीगत व्यय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए फरवरी-मार्च 2024 में खर्च करने को 2.3 लाख करोड़ रुपये बचे हैं, जो पिछले साल के समान महीनों में किए गए 1.7 लाख करोड़ रुपये व्यय की तुलना में काफी ज्यादा है। इक्रा को उम्मीद है कि सरकार का पूंजीगत व्यय वित्त वर्ष 2024 के संशोधित अनुमान से कम से कम 0.5 लाख करोड़ रुपये कम रहेगा।’

कुल राजस्व व्यय में से 8,21,731 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान पर खर्च हुए हैं और 3,15,559 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडियों पर खर्च हुए हैं।

नायर ने कहा, ‘विनिवेश लक्ष्य में कुछ चूक हो सकती है, लेकिन वित्त वर्ष 2024 के संशोधित अनुमान की तुलना में पूंजीगत व्यय कम रहेगा। ऐसे में इक्रा यह उम्मीद नहीं करती कि वित्त वर्ष 2024 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटे का 17.3 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य पार करने पाएगा।’ गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां 61 फीसदी रही हैं, क्योंकि विनिवेश से 30,000 करोड़ रुपये की प्राप्तियां संशोधित लक्ष्य का 42 फीसदी ही रही हैं।

मदन सबनवीस ने कहा कि फरवरी में बहुत ज्यादा गति नहीं है, जिसे देखते हुए यह लक्ष्य हासिल कर पाना चुनौती है। आंकड़ों से पता चलता है कि शुद्ध कर राजस्व जहां 11 फीसदी बढ़ा है, वहीं रिजर्व बैंक के मोटे लाभांश के कारण गैर कर राजस्व 46 फीसदी बढ़ा है।

सीजीए के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2024 तक केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को करों में उनके हिस्से का 8,20,250 करोड़ रुपये हस्तांतरित किया गया है, जो पिछले साल से 1,52,480 करोड़ रुपये अधिक है।

First Published - February 29, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट