अर्थव्यवस्था

भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ने से दोनों देशों के लिए गहराएगा क्रेडिट रिस्क, S&P ने और क्या कहा

S&P ने कहा कि मौजूदा समय में उसे सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं दिखता है। अगले दो से तीन सप्ताह तक टेंशन के हाई लेवल पर बने रहने की आशंका है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 08, 2025 | 12:57 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (Hostilities between India-Pakistan) बढ़ने से दोनों देशों के लिए क्रेडिट रिस्क (credit risks) भी बढ़ेगा। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। S&P ने भारत और पाकिस्तान को पॉजिटिव आउटलुक के साथ ‘BBB-’ और ‘CCC+’ (स्टेबल आउटलुक) रेटिंग दे रखी है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मौजूदा समय में उसे सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं दिखता है। अगले दो से तीन सप्ताह तक टेंशन के हाई लेवल पर बने रहने की आशंका है और दोनों पक्षों की ओर से महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई की जा सकती है।

S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने बयान में कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता शुरू होने से रिजनल क्रेडिट रिस्क बढ़ गया है, खासकर इसमें शामिल दोनों देशों के लिए…। हमारा मूलभूत तर्क यह है कि तीव्र सैन्य कार्रवाई अस्थायी है, जिससे लंबे समय तक सीमित और छिटपुट टकराव का रास्ता बनेगा।’’

ये भी पढ़ें… Fiscal Deficit: टकराव लंबा खिंचने पर बढ़ सकता है राजकोषीय घाटा

भारत मजबूत आर्थिक वृद्धि बनाए रखेगा: S&P

S&P का अनुमान है कि भारत मजबूत आर्थिक ग्रोथ बनाए रखेगा जिससे साइक्लिक  फिस्कर रिफॉर्म जारी रह सके। पाकिस्तान सरकार भी अपनी अर्थव्यवस्था की बहाली और राजकोषीय स्थिरता का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित रखेगी। दोनों देशों के पास मौजूदा तनाव को लंबे समय तक जारी रखने का कोई आधार नजर नहीं आता। रेटिंग एजेंसी ने पिछले सप्ताह अमेरिकी व्यापार नीति पर अनिश्चितता का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 6.5 फीसदी से घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया था।

भारत ने आतंकी ठिकानों पर किए मिसाइल हमले

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।

ये भी पढ़ें… भारत के साथ तनाव से चौपट हो सकती है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, मूडीज की चेतावनी- ऐसे में नहीं मिलेगी विदेशी फंडिंग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनके देश को भारत द्वारा थोपे गए युद्ध के इस कृत्य का ‘‘करारा जवाब’’ देने का पूरा अधिकार है। हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने कहा कि अगर भारत स्थिति को शांत कर दे तो उनका देश तनाव ‘‘समाप्त’’ करने के लिए तैयार है।

Moody’s ने भी घटाया ग्रोथ अनुमान

हाल ही में ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s Ratings) ने 2025 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट के अनुमान को 6.5 फीसदी से घटाकर मंगलवार को 6.3 फीसदी कर दिया। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि यूएस ट्रेड पॉलिसी में अनिश्चितता और ट्रेड बैरियर्स के चलते वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव पड़ेगा।

मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमानों को घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया, लेकिन 2026 के लिए इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा। यह 2024 की 6.7 फीसदी की वृद्धि से कम है। मूडीज ने अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ 2025-26 (मई संस्करण) में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव जैसे जियो-पॉलिटिकल तनावों से भी उसके बेसलाइन ग्रोथ आउटलुक पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है।

एजेंसी इनपुट के साथ

First Published : May 8, 2025 | 12:57 PM IST