facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

बैंक कर्ज में जोखिम बढ़ने के संकेत नहीं : पात्र

पात्र ने यह भी कहा कि हालिया समय में बैंकिंग प्रणाली में शुद्ध ब्याज मार्जिन औसतन करीब 3.8 प्रतिशत है जो अनुमानित पांच प्रतिशत के दायरे में व कम है।

Last Updated- September 21, 2023 | 11:13 PM IST

भारत के बैंक क्षेत्र का कर्ज मजबूत स्थिति में है और इसमें प्रणालीगत जोखिम बढ़ने का कोई संकेत नहीं है। यह भारतीय रिजर्व बैंक के
डिप्टी गवर्नर माइकल पात्र ने सोमवार को कहा।

पात्र ने कंबोडिया में भाषण देते हुए कहा, ‘बैंक कर्ज को ओवरहीटिंग का मुख्य सूचकांक माना जाता है। हमारा आकलन विभिन्न दृष्टिकोण के आधार पर बताता है कि ऋण विस्तार की हालिया दर में प्रणालीगत जोखिम बढ़ने का कोई संकेत नहीं है। भारतीय संदर्भ में 16-18 प्रतिशत वृद्धि खतरे का सूचकांक है। ऋण अंतर जीडीपी के अनुपात की तुलना में नकारात्मक स्थिति में है।’

उन्होंने ऋण जोखिम के मैक्रो टेस्ट सूचकांक का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में सभी बैंक न्यूनतम पूंजी की जरूरतों को पूरा करते हैं। बैंक अत्यधिक दबाव की स्थिति में भी इन जरूरतों को पूरा करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘ऋण जोखिम के मैक्रो स्ट्रेस से पता चलता है कि भारत में सभी बैंक अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में भी न्यूनतम पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। बेसलाइन, मध्यम और अत्यधिक दबाव के परिदृश्य में प्रणालीगत स्तरीय पूंजी अनुपात क्रमश 16.1 प्रतिशत, 14.7 प्रतिशत और 13.3 प्रतिशत है। यह न्यूनतम नियामकीय नौ प्रतिशत से कहीं अधिक है।’

उन्होंने कहा कि बैंकिंग ऋण में विस्तार प्रमुख तौर पर खुदरा ऋण में वृद्धि से तय हो रहा है। पारंपरिक सोच से पता चलता है कि उधारी लेने वाले विभिन्न समूहों में ऐसे ऋण का व्यापक वितरण प्रणालीगत जोखिम संचय की संभावना को कम करता है। इसका कारण यह है कि सभी उधारी लेने वालों के चूक करने की संभावना नहीं होती है।

पात्र ने यह भी कहा कि हालिया समय में बैंकिंग प्रणाली में शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) औसतन करीब 3.8 प्रतिशत है जो अनुमानित पांच प्रतिशत के दायरे में व कम है। इस क्रम में पांच प्रतिशत से परे जाने की स्थिति में वित्तीय स्थायित्व पर संभावित प्रभाव पड़ता है।

पात्र ने कहा कि भारत 2027 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी। भारत मार्केट एक्सचेंज की दर से मापने पर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमारा आकलन है कि भारत 2027 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी और मार्केट एक्सचेंज की दर के अनुसार विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

First Published - September 21, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट