अर्थव्यवस्था

Retail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रही

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई में आई कमी की मुख्य वजह सब्जियों और दालों सहित खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 13, 2025 | 4:53 PM IST

Retail Inflation: भारत की खुदरा महंगाई दर सितंबर 2025 में घटकर 1.54 फीसदी रह गई। अगस्त में यह 2.07 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई में आई कमी की मुख्य वजह सब्जियों और दालों सहित खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित महंगाई सितंबर 2024 में 5.49 फीसदी थी।

फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रह गई

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने एक बयान में कहा, “सितंबर 2025 में हेडलाइन महंगाई और खाद्य महंगाई में गिरावट मुख्य रूप से अनुकूल बेस इफेक्ट और सब्जियों, तेल और वसा, फलों, दाल, अनाज, अंडा, ईंधन और लाइट की महंगाई में कमी के कारण है।”

सितंबर 2025 में सालाना आधार पर खाद्य महंगाई -2.28 फीसदी रही, जबकि अगस्त में यह -0.64 फीसदी और पिछले साल सितंबर में 9.24 फीसदी थी।

Also Read: भारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा US

अक्टूबर की द्वि-मासिक मौद्रिक नीति में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025-26 के लिए महंगाई का अनुमान अगस्त के 3.1 फीसदी से घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया था।

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही के लिए महंगाई के आउटलुक के बारे में RBI ने कहा कि मॉनसून की अच्छी प्रगति, अधिक खरीफ बुआई, पर्याप्त जलाशय स्तर और खाद्य अनाज का पर्याप्त बफर स्टॉक खाद्य कीमतों को नियंत्रण में रखने में मदद करेगा।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : October 13, 2025 | 4:30 PM IST