facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

Russian Crude Import में भारी उछाल, 1.8 मिलियन बैरल/ दिन तक पहुँचने का अनुमान

ESPO तेल की कीमत वर्तमान में 50 सेंट से 1 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ चुकी है, जो दुबई कीमतों से प्रीमियम पर मिल रहा है।

Last Updated- May 21, 2025 | 6:18 PM IST
There is speculation about 2025 in the global crude oil trade
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत के रूसी कच्चे तेल आयात में मई 2025 में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि देखी जा रही है, जो 10 महीने में सबसे उच्चतम स्तर 1.8 मिलियन बैरल प्रति दिन तक पहुँचने की संभावना है। Kpler द्वारा उपलब्ध कराए गए शिप ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, भारतीय रिफाइनरियों ने ESPO ब्लेंड जैसे हल्के रूसी तेल grades की अधिक खरीदारी की है, जिससे यह वृद्धि हो रही है।

भारतीय रिफाइनरियों की बढ़ती मांग के कारण ESPO क्रूड की खरीदी बढ़ी है, खासकर मई के अंत में और जून में। व्यापारी यह अनुमान लगा रहे हैं कि इस हल्के रूसी कच्चे तेल की मांग जुलाई तक बनी रह सकती है, क्योंकि भारतीय रिफाइनरियों ने पिछले सप्ताह 10 से अधिक कार्गो का आदेश दिया था। यह खरीदारी यूरोपीय संघ और ब्रिटेन द्वारा मास्को के “शैडो फ्लीट” पर ताजे प्रतिबंधों के पहले हुई थी।

भारत की मजबूत मांग ने ESPO कार्गो के लिए स्पॉट प्रीमियम को बढ़ा दिया है, खासकर चीन में, जो इस कच्चे तेल का सबसे बड़ा खरीदार है। भारतीय रिफाइनरियों में Reliance Industries और MRPL जैसे प्रमुख संयंत्रों में क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट्स की शटडाउन के कारण कच्चे तेल की आयात जरूरतें बढ़ी हैं। रिस्टाड एनर्जी के सीनियर ऑयल एनालिस्ट जय शाह के अनुसार, इन कार्गो की आपूर्ति कुछ लंबे समय से चले आ रहे समझौतों के तहत हो रही है, जैसे Reliance Industries और Rosneft के बीच।

ESPO तेल की कीमत वर्तमान में 50 सेंट से 1 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ चुकी है, जो दुबई कीमतों से प्रीमियम पर मिल रहा है। एक व्यापारी ने कहा कि ESPO तेल अच्छी मात्रा में बाजार में उपलब्ध है, और इसे चीन से लगातार कम आपूर्ति के कारण भारत को अधिक प्रस्तुत किया जा रहा है।

विश्लेषकों के अनुसार, चीन के सरकारी स्वामित्व वाले कंपनियां और स्वतंत्र रिफाइनर संशोधित कच्चे तेल से बचने के कारण भारत की मांग ने ESPO कीमतों को प्रभावित किया है। जुलाई के लिए कार्गो की पेशकश में प्रति बैरल 2 डॉलर का प्रीमियम देखा जा रहा है, जो जून में 1.50 से 1.70 डॉलर प्रति बैरल था।

गजब है Reliance! Russia से खरीदा सस्ता Crude Oil, प्रोसेस कर बेचा US को, कमाई? सालभर में 6850 करोड़

BS Special: Russia- Ukraine War के 3 साल, रूसी तेल से मोदी सरकार ने कैसे देश के लिए कमाए हजारों करोड़

 

 

First Published - May 21, 2025 | 6:03 PM IST

संबंधित पोस्ट