रुपये ने किया निर्यात पर वार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:42 AM IST

डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी की वजह से निर्यात क्षेत्र की बढ़त को भी गिरावट में बदल दिया।


ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अगर निर्यात आंकड़े को भारतीय मुद्रा के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए, तो इसमें करीब 8.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल अक्टूबर माह में जहां 57,641 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था, वहीं इस साल यह बढ़कर 62,387 करोड़ रुपये पहुंच गया।

जबकि डॉलर के हिसाब से देखा जाए, तो इसमें चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर माह में भारत का निर्यात 12.1 फीसदी की गिरावट के साथ 12.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में भारत से 14.58 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।

अप्रैल से अक्टूबर माह के दौरान तो निर्यात में 23.7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। इस अवधि में पिछले वित्त वर्ष में 87.14 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था, जो इस साल बढ़कर 107.8 अरब डॉलर पहुंच गया।

हालांकि अक्टूबर माह में देश का आयात 10.6 फीसदी बढ़कर 23.36 अरब डॉलर पर जा पहुंचा, जो पिछले साल इसी अवधि में 21.12 अरब डॉलर था।

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर माह में तेल आयात में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यानी इस दौरान 8 अरब डॉलर का तेल आयात किया गया, जबकि पिछले साल समान अवधि में 6.52 अरब डॉलर का आयात किया गया था।

डॉलर मद में निर्यात में आई 12.1 फीसदी की गिरावट

जबकि रुपये के लिहाज से अक्टबूर माह में निर्यात में 8.2 फीसदी का इजाफा

अक्टूबर में आयात में 10.6 फीसदी का हुआ इजाफा

First Published : December 1, 2008 | 11:56 PM IST