अर्थव्यवस्था

US फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आक्रामक टिप्पणी के बाद रुपया व सरकारी बॉन्ड स्थिर रहने की उम्मीद

पॉवेल ने जैकसन होल में शुक्रवार को आयोजित सालाना आर्थिक नीति कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारा मुद्रास्फीति लक्ष्य दो प्रतिशत है और रहेगा

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- August 27, 2023 | 10:49 PM IST

सोमवार को रुपया और सरकारी बॉन्ड के स्थिर खुलने की उम्मीद है। यह अनुमान घरेलू मार्केट के कारोबारियों ने यूएस फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल की आक्रामक टिप्पणी के आधार पर जताया है। पॉवेल ने शुक्रवार को संगोष्ठी जेकसन होल इकनॉमिक सिम्पोजियम में सख्त रुख अपनाया था। पॉवेल की टिप्पणी के बाद अमेरिका के मार्केट में मामूली बदलाव आया। पॉवेल ने इशारा किया था कि महंगाई अधिक रहने के कारण यूएस फेड को ब्याज दरें और बढ़ानी पड़ सकती हैं।

पॉवेल ने जैकसन होल में शुक्रवार को आयोजित सालाना आर्थिक नीति कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारा मुद्रास्फीति लक्ष्य दो प्रतिशत है और रहेगा। हम मुद्रास्फीति को समय के साथ कम करने के लिए पर्याप्त प्रतिबंध लगाने के मौद्रिक नीति के कदम को हासिल और कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

सीएमई फेड वॉच टूल के मुताबिक 80 प्रतिशत निवेशकों को सितंबर में होने वाली अगली बैठक में कोष की दरों में बदलाव होने की उम्मीद नहीं हैं।

करूर व्यास बैंक के हेड ऑफ ट्रेजरी के वी. आर. सी. रेड्डी के मुताबिक, ‘मुझे कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखता है। इसका कारण यह है कि मार्केट ने आकलन किया। पॉवेल की टिप्पणी के बाद सभी कुछ आंकड़ों पर निर्भर करता है। अगले मुद्रास्फीति और नौकरी के आंकड़े यह तय करेगा कि फेड क्या कदम उठाएगा।’ बेंचमार्क 10 वर्षीय बॉन्ड का प्रतिफल शुक्रवार को 7.20 प्रतिशत था।

First Published : August 27, 2023 | 10:49 PM IST