facebookmetapixel
ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, बढ़ेगी भारत-UK रणनीतिक साझेदारीRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतराExplainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूलपोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेशसरकार ने शुरू की ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मुहिम, ₹1.84 लाख करोड़ उनके हकदारों तक पहुंचेगाWeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन

RBI MPC: गवर्नर ने FY26 के लिए महंगाई दर का अनुमान घटाकर 3.1% किया, बोले – हालात संतुलित

RBI गवर्नर ने कहा कि 2025-26 में महंगाई काबू में रहेगी, सब्जियों और दालों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज। जनधन खातों के लिए पूरे देश में KYC कैंप लगाए जा रहे हैं।

Last Updated- August 06, 2025 | 10:58 AM IST
RBI governor

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अगस्त 2025 की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मीटिंग में देश की अर्थव्यवस्था, महंगाई और सभी तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने को लेकर कई ज़रूरी बातें कही। उन्होंने बताया कि खुदरा महंगाई (CPI) में अच्छी गिरावट आई है और आने वाले महीनों में भी महंगाई काबू में रहने की उम्मीद है। साथ ही, जनधन योजना के 10 साल पूरे होने पर गांव-गांव में KYC कैंप लगाने की भी जानकारी दी।

जून 2025 में महंगाई 2.1% पर, 77 महीने का सबसे निचला स्तर

RBI गवर्नर ने बताया कि जून महीने में हेडलाइन CPI महंगाई गिरकर 2.1% पर पहुंच गई, जो पिछले 77 महीनों का सबसे निचला स्तर है। यह लगातार आठवां महीना है जब महंगाई घटी है। उन्होंने बताया कि यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई भारी कमी की वजह से हुई है। सब्जियों और दालों में दो अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिससे फूड इंफ्लेशन -0.2% पर चला गया। यह फरवरी 2019 के बाद पहली बार है जब फूड इंफ्लेशन निगेटिव में आया है।

यह भी पढ़ें: RBI MPC: FY26 के लिए GDP का अनुमान जारी, RBI ने बताया कितना होगा भारत की ग्रोथ का नया आंकड़ा

जुलाई में भी कीमतों में नरमी के संकेत

गवर्नर ने कहा कि जुलाई में भी फल और सब्जियों की कीमतों में गिरावट जारी रही, जो दिखाता है कि कीमतों में गिरावट का रुझान अभी बना रहेगा। संजय मल्होत्रा ने कहा कि अब 2025-26 में महंगाई पहले के मुकाबले ज्यादा कंट्रोल में दिख रही है। इसके पीछे कई वजहें हैं।

  • बेहतर मानसून और नियमित बारिश
  • खरीफ फसल की अच्छी बुवाई
  • जलाशयों में भरपूर पानी
  • खाने-पीने की वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 2025 की चौथी तिमाही और उसके बाद महंगाई 4% से ऊपर जा सकती है, क्योंकि उस समय बेस इफेक्ट और पहले किए गए नीति फैसलों का असर दिखाई देगा।

उन्होंने आगे कहा, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, 2025-26 में खुदरा महंगाई (CPI) का अनुमान 3.1% रखा गया है। दूसरी तिमाही में 2.1%, तीसरी में 3.1% और चौथी में 4.4% रहने की संभावना है। 2026-27 की पहली तिमाही में महंगाई 4.9% रह सकती है। कुल मिलाकर, महंगाई को लेकर हालात संतुलित हैं।”

ब्याज दर में बदलाव नहीं, 5.5% पर कायम

RBI गवर्नर ने बताया कि फरवरी 2025 से अब तक 100 बेसिस पॉइंट की रेपो रेट कटौती की जा चुकी है, जिसका असर धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था और क्रेडिट मार्केट पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा, “मौजूदा आर्थिक हालात और अनिश्चितताओं को देखते हुए, अभी के लिए 5.5% की रेपो रेट को बनाए रखना जरूरी है, ताकि इसका पूरा असर बाजार तक पहुंच सके।”

जनधन खातों के लिए गांव-गांव में KYC कैंप

RBI गवर्नर ने बताया कि जनधन योजना को 10 साल पूरे हो चुके हैं और बड़ी संख्या में खातों को फिर से KYC (re-KYC) की जरूरत है। इसलिए 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पंचायत स्तर पर बैंक कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में:

खाताधारकों का KYC अपडेट किया जाएगा

  • नए बैंक अकाउंट खोले जाएंगे
  • माइक्रो बीमा और पेंशन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
  • और ग्राहकों की शिकायतों का समाधान भी किया जाएगा

First Published - August 6, 2025 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट