चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2024) में भारतीय रिजर्व बैंक ने 8.52 अरब डॉलर की शुद्ध खरीदारी की है। इसके पहले के वित्त वर्ष की समान अवधि में केंद्रीय बैंक ने 17.68 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा की शुद्ध खरीदारी की थी। चालू कैलेंडर वर्ष में रिजर्व बैंक ने सितंबर तक 32.27 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की है।
रिजर्व बैंक ने सितंबर में 9.6 अरब डॉलर की शुद्ध विदेशी मुद्रा खरीद की। इस अवधि के दौरान केंद्रीय बैंक ने कुल 28.9 अरब डॉलर खरीदे जबकि उसने 19.2 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा की बिक्री की है।
अगस्त में केंद्रीय बैंक ने 6.49 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की है। चालू वित्त वर्ष और कैलेंडर वर्ष में अप्रैल, जून और अगस्त महीनों में डॉलर का शुद्ध विक्रेता रहा है। चालू वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने सबसे ज्यादा राशि की खरीद सितंबर में की है।