facebookmetapixel
Infosys Q3 Results: मुनाफा घटा लेकिन रेवेन्यू बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का सही मौका; वैल्यूएशन बढ़ियाअब केवल पैसा नहीं, देश चुन रहे हैं अमीर! जानिए कहां जा रहे हैं करोड़पतिTata Power के नतीजे किस दिन आएंगे? कंपनी ने कर दिया ऐलानदाम बढ़ते ही Cement Stocks में मौका! Emkay ने इन 4 कंपनियों को बताया निवेश के लिए फेवरेटQ3 Results Today: HDFC Life Insurance से लेकर Jio Financial और L&T Tech तक, आज 24 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे25% अमेरिकी शुल्क का असर भारत पर सीमित, ईरान पर पड़ेगा सबसे ज्यादा दबावछुट्टियों के बाद भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता फिर शुरूईरान ने ट्रंप को चेताया, अमेरिकी हमले पर कड़े जवाब की धमकीनिर्यात तैयारी सूचकांक में महाराष्ट्र शीर्ष पर, तमिलनाडु को पछाड़ा: नीति आयोग की रिपोर्टखाद्य कीमतों में गिरावट थमने से दिसंबर में थोक महंगाई 8 महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

2000 रुपए के नोट को लेकर RBI गवर्नर का बड़ा बयान, कहा इकोनॉमी पर नहीं पड़ेगा कोई ‘नेगेटिव’ असर

केंद्रीय बैंक ने 19 मई को 2000 रुपये के सभी नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी

Last Updated- June 26, 2023 | 2:43 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2000 रुपये का नोट को वापस लेने के फैसले से भारत की इकोनॉमी पर कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ेगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत (RBI Governor) ने सोमवार को यह बात कही।

गवर्नर दास ने पीटीआई के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ने कहा, “एक बात जो मैं आपको स्पष्ट रूप से बता सकता हूं वह यह है कि हम अभी जो 2,000 रुपये के नोट वापस ले रहे हैं, उसका अर्थव्यवस्था पर कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा।”

इससे पहले, दास ने कहा था कि जब से 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने के फैसले की घोषणा की गई है, तब से सर्कुलेशन में मौजूद कुल करेंसी के दो-तिहाई से अधिक नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं।

इससे पिछले सप्ताह दास ने कहा था, “पिछले सप्ताह के मध्य तक 3.62 लाख करोड़ रुपये के कुल 2000 रुपये के नोटों में से दो-तिहाई से अधिक या 2.41 लाख करोड़ रुपये बैंकों में वापस आ गए हैं।

बता दें कि केंद्रीय बैंक ने 19 मई को 2000 रुपये के सभी नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने कहा था कि मौजूदा कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये के सभी गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से वापस लिया जाएगा। केंद्रीय बैंक ने 2018-19 में ही 2,000 के नोटों की छपाई बंद कर दी थी।

First Published - June 26, 2023 | 2:41 PM IST

संबंधित पोस्ट