facebookmetapixel
जीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमानStocks to Watch today: Cipla से लेकर Tata Steel, Meesho और Shriram Fin तक; आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरनिफ्टी सुस्त, लेकिन ये 3 शेयर दिला सकते हैं मुनाफा- आईटी, फार्मा और एक्सचेंज सेक्टर पर दांव लगाने की सलाहStock Market today: सुबह-सुबह झटका! गिफ्ट निफ्टी फिसला, बाजार की ओपनिंग पर दबाव के आसारबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधार

RBI Annual Report: अब 500 रुपये के नोट ने बढ़ाया RBI का सिरदर्द, जानें क्या है वजह

Last Updated- May 30, 2023 | 5:22 PM IST
Tata Communications profit growth

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में बताया गया कि वित्त वर्ष 2023 में 500 रुपए के लगभग 91,110 नकली नोट पकड़े गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022-23 के दौरान, बैंकिंग क्षेत्र में पकड़े गए कुल नकली भारतीय नोटों (FICNs) में से 4.6 फीसदी रिज़र्व बैंक में और 95.4 फीसदी अन्य बैंकों में पाए गए।

RBI ने इसी वर्ष (2022-23) में ही 100 रुपये के 78,699 और 200 रुपये के 27,258 नकली नोटों को पकड़ा। वहीं 2000 रुपये के 9,806 नकली नोट पकड़े। बता दें कि केंद्र सरकार ने 19 मई को घोषणा की थी कि 2000 रुपए के नोट सर्कुलेशन से वापस ले लिए जाएंगे।

साल 2016 में नोटबंदी के बाद सर्कुलेशन में लाये गए 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर 2023 तक लीगल टेंडर माना जाएगा। RBI ने नागरिकों को इन नोटों को दिए गए समयसीमा के अंदर बैंक में जमा करने या बदलने के लिए कहा है।

पिछले वर्ष की तुलना में, 20 रुपये और 500 रुपये (नए डिजाइन) के मूल्यवर्ग में पाए गए नकली नोटों में क्रमशः 8.4 फीसदी और 14.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी। वहीं दूसरी तरफ 10 रुपये, 100 रुपये और 2000 रुपये के मूल्यवर्ग में पाए गए नकली नोटों में क्रमशः 11.6 फीसदी, 14.7 फीसदी और 27.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

आर्थिक मोर्चे पर, रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पिछले वित्त वर्ष में उतार-चढ़ाव को बेहतर तरीके से मैनेज किया, जिससे वह प्रमुख देशों के बीच सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा। हालांकि, वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में कमजोर खपत, ग्रामीण मांग में कमी और निरंतर लागत दबाव चिंता का विषय बना रहा।

First Published - May 30, 2023 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट