facebookmetapixel
Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

तेल की खपत 6.1% बढ़ी, चुनावों और आर्थिक गतिविधियों से मिला बढ़ावा

यह वृद्धि देश में चुनावों और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के कारण हुई है।

Last Updated- May 07, 2024 | 10:32 PM IST
OMC के शेयरों में और बढ़त की गुंजाइश, Scope for further growth in OMC shares

तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड एनॉलिसिस सेल (पीपीएसी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में ईंधन की मांग पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.1 प्रतिशत बढ़ी है। भारत इस समय विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है, जिसे देखते हुए यह आंकड़े महत्त्वपूर्ण हैं। यह आंकड़ा देश में तेल खपत का भी संकेतक है।

कॉर्पोरेट रेटिंग एजेंसी इक्रा के सह प्रमुख और वाइस प्रेसीडेंट प्रशांत वशिष्ट ने कहा, ‘अप्रैल में तेल की खपत में बढ़ोतरी की वजह देश में चुनाव के कारण बढ़ी गतिविधियां हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि भारत के ईंधन की मांग 3 से 4 प्रतिशत बढ़ेगी, क्योंकि जीडीपी में वृद्धि तय है। खपत में सबसे बड़ी भूमिका पेट्रोल और डीजल की बेहतर मांग की हो सकती है। हवाई यात्रा की संख्या में भी बेहतर वृद्धि हुई है।’

आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में कुल खपत 198.6 लाख टन रही है, जो पिछले साल के 187.1 लाख टन की तुलना में अधिक है। मार्च महीने में मासिक आधार पर मांग 5.8 प्रतिशत कम हुई थी और कुल खपत 210.9 लाख टन थी।

ट्रकों और वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले वाहनों में इस्तेमाल होने वाले डीजल की बिक्री अप्रैल महीने में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.4 प्रतिशत बढ़कर 79.3 लाख टन हो गई। अप्रैल में पेट्रोल की बिक्री पिछले साल से 14 प्रतिशत बढ़कर 32.8 लाख टन हो गई। सड़क बनाने में काम आने वाले बिटुमेन की मांग पिछले साल से 5 प्रतिशत कम हुई है।

रसोई गैस या तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की बिक्री करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 23.6 लाख टन हो गई है, जबकि नाफ्था की बिक्री पिछले साल अप्रैल की तुलना में 3.9 प्रतिशत बढ़कर 11.6 लाख टन हो गई है। एशिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था अपने प्रमुख प्रतिस्पर्धियों की तुलना में तेजी से बढ़ रही है और भारत की जीडीपी इस वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

पिछले सप्ताह के एक कारोबारी सर्वे से पता चलता है कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्दि दर अप्रैल महीने में मामूली सुस्त हुई है, लेकिन तेज मांग के कारण इसमें तेजी बनी हुई है। इसकी वजह से फर्में कच्चा माल खरीदने के लिए प्रेरित हुई हैं।

First Published - May 7, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट