नोमुरा ने बढ़ाया 2022 के जीडीपी वृद्धि का अनुमान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:46 AM IST

कोविड के संक्रमण की दूसरी लहर के कारण ज्यादातर शहरों में आर्थिक गतिविधियां ठहर जाने के बावजूद नोमुरा ने 2022 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि का अनुमान 0.7 प्रतिशत बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा शोध एवं ब्रोकरेज हाउस ने उपभोक्ता मूल्य पर आधारित महंगाई दर (सीपीआई)  और चालू खाते के घाटे के अनुमान में भी बदलाव किया है।
नोमुरा में भारत की प्रमुख अर्थशास्त्री और प्रबंध निदेशक सोनल वर्मा अरोदीप नंदी के साथ एक नोट में कहा है, ‘हमने 2021 और 2022 के लिए चालू खाते के घाटे (सीएडी) का अनुमान बढ़ाकर क्रमश: जीडीपी का 1.5 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 1.1 और 0.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। वही सीपीआई महंगाई दर क्रमश: 5 प्रतिशत और 5.3 रहने का अनुमान है, जो पहले दोनों वर्षों के लिए 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। साथ ही हमें 2022 की तीसरी तिमाही में रीपो दर में 25 आधार अंक बढ़ोतरी किए जाने का अनुमान है।’

First Published : June 11, 2021 | 11:49 PM IST