facebookmetapixel
मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमाना

नीति आयोग के पहले VC अरविंद पनगढ़िया बने Finance Commission के चेयरमैन, नए सेक्रेटरी भी नियुक्त

2015 में नीति आयोग के पहले वाइस चेयरमैन की कंमान संभालने वाले पनगढ़िया ने 2017 में भारत के थिंक टैंक नीति आयोग के VC पद से इस्तीफा दे दिया था।

Last Updated- December 31, 2023 | 7:40 PM IST
arvind panagariya

भारत सरकार ने साल 2023 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को नीति आयोग के पहले वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया को वित्त आयोग (Finance Commission ) का अगला चेयरमैन नियुक्त किया है।वह 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन होंगे। उनकी अध्यक्षता में आयोग इस बात की सिफारिश करेगा कि संघीय करों (federal taxes ) को राज्यों के साथ कैसे साझा किया जाए।

2015 में नीति आयोग के पहले वाइस चेयरमैन की कंमान संभालने वाले पनगढ़िया ने 2017 में भारत के थिंक टैंक नीति आयोग के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि 2014 में मोदी सरकार ने अपना पहला कार्यकाल शुरू करने के साथ ही योजना आयोग (Planning Commission) को समाप्त करने का ऐलान कर दिया था और उसकी जगह नीति आयोग का गठन किया। भारत में जन्मे अमेरिकी अर्थशास्त्री पनगढ़िया नीति आयोग के पहले वाइस चेयरमैन बने। चूंकि चेयरमैन प्रधानमंत्री होते हैं, इसलिए तत्कालीन PM नरेंद्र मोदी उसके चेयरमैन बने।

Secretary to the Finance Commission भी किए गए नियुक्त

इसके साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडे को वित्त आयोग का सचिव (Secretary to the Finance Commission) नियुक्त किया गया है। ऋत्विक 1998 बैच के कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने वित्त मंत्रालय में डॉयरेक्टर (बजट) के रूप में भी काम किया है। वर्तमान में वह राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) के पद पर नियुक्त हैं।

पांच साल के लिए होगा यह आयोग

नवनियुक्त चेयरमैन और आयोग के अन्य सदस्यों, दोनों का कार्यकाल पद ग्रहण करने से लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तक या 31 अक्टूबर, 2025, जो भी पहले हो, तक होगा।

बता दें कि हर पांच साल में एक वित्त आयोग का गठन किया जाता है। संघीय और राज्य सरकारों के बीच टैक्स के बंटवारे का को लेकर सलाह देने और पब्लिक फाइनैंस पर सिफारिशें करने के लिए यह गठन होता है।

वर्तमान में, भारत संघीय करों (Federal Taxes) का 42% हिस्सा राज्यों के साथ साझा करता है।

कब सौंपी जाएगी 16वें वित्त आयोग की रिपोर्ट?

सरकार के आदेश में कहा गया है कि पनगढ़िया की अध्यक्षता में गठित वित्त आयोग 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि को कवर करते हुए अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर, 2025 तक उपलब्ध कराएगा।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के लिए संदर्भ की शर्तों (ToR) को मंजूरी दे दी थी। ToR के माध्यम से सरकार एक गाइडलाइन तैयार करती है जिसके आधार पर वित्त आयोग को रिपोर्ट सौंपनी होती है। पनगरिया की अध्यक्षता वाला यह वित्त आयोग पांच साल की अवधि (2026-27 से 2030-31) के लिए अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर, 2025 तक राष्ट्रपति को सौंपेगा।

First Published - December 31, 2023 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट