facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

केंद्र सरकार कर रही प्राइवेट ई-बसों के लिए प्रोत्साहन पर विचार: नीति आयोग

Electric Buses के लिए प्रोत्साहन का उद्देश्य वर्ष 2030 तक 40 फीसदी ई-बसों की तैनाती और 2070 तक शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करना है

Last Updated- August 09, 2023 | 10:27 PM IST
Plan to set up payment security system for e-buses

सार्वजनिक परिवहन में पर्यावरण के अनुकूल वाहनों की तैनाती को रफ्तार देने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार निजी इलेक्ट्रिक बसों (ई-बसों) की खरीद के लिए खास प्रोत्साहन योजना तैयार कर रही है। बिज़नेस स्टैंडर्ड को इसकी जानकारी मिली है।

फिलहाल राज्य परिवहन निगमों (एसटीयू) से जुड़ी बसों को ही फेम-2 प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल रहा है। देश की सड़कों पर चलने वाली करीब 20 लाख बसों में निजी बसों की हिस्सेदारी करीब 90 फीसदी है। ऐसे में निजी बसों के विद्युतीकरण को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पर्यावरण को प्रदूषित करने में उनका ही हाथ ज्यादा होता है।

नीति आयोग के सलाहकार (बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी- परिवहन एवं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी) सुधेंदु सिन्हा ने बताया कि निजी ई-बसों की खरीद को प्रोत्साहित करने की नीति बनाई जा रही है।

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमने बस विनिर्माताओं और उनके संगठनों से मांग और जरूरत की विस्तृत जानकारी मांगी है। उनकी सिफारिशों पर विचार करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।’ इस पहल का उद्देश्य वर्ष 2030 तक 40 फीसदी ई-बसों की तैनाती और 2070 तक शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करना है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा फेम-2 की तर्ज पर तैयार की जा रही इस नई प्रोत्साहन योजना को फेम-3 कहा जाएगा अथवा यह कोई अलग योजना होगी। भारी उद्योग मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्रालय मिलकर इस नीति पर काम कर रहे हैं। फेम-2 योजना के तहत ई-बसों के लिए 20,000 रुपये प्रति किलोवॉट घंटा सब्सिडी दी जाती है बशर्ते वह वाहन की 40 फीसदी लागत और 2 करोड़ रुपये की एक्स-फैक्ट्री कीमत से अधिक न हो। दिशानिर्देशों के अनुसार ई-बस के लिए बैटरी की क्षमता 250 किलोवॉट घंटा होती है।

सरकार का कहना है कि इस सब्सिडी से विनिर्माताओं को ई-बस की कीमत करीब 50 लाख रुपये तक घटाने में मदद मिलेगी। सब्सिडी बगैर ई-बस की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये होती है, जो डीजल बस के मुकाबले करीब पांच गुना अधिक है।

ई-बसों की कीमत अधिक होने के कारण ग्राहक आम तौर पर उन्हें खरीदने से हिचकिचाते थे। ऐसे में आगामी प्रोत्साहन योजना के कारण देश के सार्वजनिक परिवहन को स्वच्छ बनाने में नाटकीय तेजी दिख सकती है।

फेम-2 प्रोत्साहन के बावजूद ई-बसों की ऊंची कीमत, कर्ज के अभाव और खस्ताहाल राज्य परिवहन निगमों के कारण सरकार की पिछली निविदाओं में कम भागीदारी दिखी थी।

First Published - August 9, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट