सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि देश में करीब 1,330 बहु-राष्ट्रीय कंपनियां (MNC) बंद हो गई वहीं 4,900 से अधिक नई कंपनियां खुली हैं जिससे रोजगार के नए अवसर खुले हैं। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों का बंद होना और कुछ नई कंपनियों का खुलना सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि देश में 1,330 बहुराष्ट्रीय कंपनियां बंद हो गई हैं, जिनमें से 313 विदेशी कंपनियां हैं। प्रकाश ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी है कि इसकी तुलना में (बंद हुई कंपनियों) 4,906 नई बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुली हैं। इससे रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।’
उन्होंने हालांकि वह अवधि नहीं बताई कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां कब बंद हुईं और कब नई खुलीं।