facebookmetapixel
बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साक्षात्कार में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंडग्लोबल एडटेक फर्म XED 1.2 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए गिफ्ट सिटी में पहला आईपीओ लाने को तैयारअंडमान, बंगाल और सौराष्ट्र बेसिन में डीपवॉटर मिशन के तहत बड़े पैमाने पर ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारीबाजार हलचल: सुस्ती के बीच आईपीओ की तैयारी में टाटा कैपिटल, Nifty-50 जा सकता है 25 हजार के पारIndia-EU FTA: 8 सितंबर से वार्ता का 13वां दौर होगा शुरू, गतिरोध खत्म करने को लेकर राजनीतिक दखल की संभावना

छोटे शहरों से ज्यादा यात्री भरेंगे उड़ान, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 23 हवाई अड्डों को किया अपग्रेड

AAI का वित्त वर्ष 24 में capex 4,000 करोड़ रुपये होगा, देश में सरकारी कंपनी 120 से अधिक हवाई अड्डों का संचालन कर रही है

Last Updated- July 16, 2023 | 11:16 PM IST
Airport

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) ने 23 हवाई अड्डों अपग्रेड कर रही है। इनमें ज्यादातर छोटे और मंजोले शहरों में हैं। इससे भारत की विमानन कंपनियों की हवाई यात्रियों को लाने ले जाने की क्षमता बेहतर होगी। वैसे देश की प्रमुख विमानन कंपनियां अगले कुछ वर्षों में हवाई जहाजों की संख्या में महत्त्वपूर्ण रूप से वृद्धि भी करने वाली हैं।

AAI ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि अपग्रेड के तहत टर्मिनल की नई इमारत, रनवे का विस्तार, नए एप्रेन व एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टॉवर का निर्माण, कार्गो क्षेत्र, फायर स्टेशन और एयर क्राफ्ट पार्किंग बे शामिल हैं। यह कार्य जुलाई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

वित्त वर्ष 24 (2023-24) में भारतीय एयरलाइनों के 132 हवाई जहाज और शामिल किए जाने की उम्मीद है। CAPA के मुताबिक इससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। विमानन क्षेत्र में परामर्श मुहैया कराने वाली कंपनी ने उम्मीद जताई कि एयर इंडिया 53 हवाई जहाजों, इंडिगो 49 हवाई जहाजों को अपने बेड़े में शामिल करेगी।

पटना हवाई अड्डे पर नए घरेलू टर्मिनल की इमारत, एटीसी ब्लॉक, फायर स्टेशन और कार्गो ब्लॉक का निर्माण किया गया है। इससे पीक ऑवर में यात्रियों की संख्या 1300 से बढ़कर 3,000 हो जाएगी। गोवा डाबोलिम हवाई अड्डे की टर्मिनल इमारत का विस्तार किया गया है। देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक लेह के हवाई अड्डे पर नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई है। इससे लेह में यात्रियों की संख्या में छह गुना से अधिक इजाफा होगा।

दरभंगा हवाई अड्डे पर टर्मिलन की इमारत के क्षेत्रफल को 1400 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 2,000 वर्ग मीटर किया जाएगा। इससे यात्रियों की संख्या में दोगुने का विस्तार होगा। AAI की योजना बिहार स्थित दरभंगा हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्कलेव बनाने की है। इससे सालाना 30 लाख यात्रियों की क्षमता हो जाएगी।

अयोध्या हवाई अड्डे के रनवे का विस्तार किया गया है। इससे यहां A 321 आदि हवाई जहाज भी उतर सकेंगे। साथ ही अयोध्या में नई टर्मिनल इमारत, एटीसी टॉवर, फॉयर स्टेशन और कार पार्क भी बनाया जा रहा है।

AAI 800 करोड़ रुपये की लागत से पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे को भी अपग्रेड कर रही है। यहां नई टर्मिनल इमारत, एप्रेन और लिंक टेक्सीवे बनाए जा रहे हैं। इससे पीक ऑवर में यात्रियों की क्षमता तीन गुना बढ़कर 1,200 हो जाएगी। अभी एप्रेन एयरक्राफ्ट की पार्किंग में छह वाहनों की क्षमता है। इसका विस्तार करके 10 जहाजों की क्षमता की जाएगी।

तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर नई एटीसी इमारत, एटीसी टॉवर और एप्रेन का निर्माण किया गया है। इससे पीके ऑवर में यात्रियों की क्षमता 652 से बढ़कर 2,900 हो जाएगी।

AAI ने गुजरात के हीरासर और धोलेरा में नए हवाई अड्डे का निर्माण कर रही है। हीरासर हवाई अड्डे उद्घाटन के लिए तैयार है जबकि धोलेरा हवाई अड्डे का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा होगा।

AAI ने पूंजीगत योजना के तहत देशभर में 23 हवाई अड्डों को बेहतर बना रही है। इन 23 हवाई अड्डों में से 16 हवाई अड्डे इस साल तक अपग्रेड हो जाएंगे : कानपुर, तेजू, पोर्ट ब्लेयर, अयोध्या, सूरत, जबलपुर, ग्वालियर, कोल्हापुर, देहरादून (फेज-2), पुणे, गोरखपुर, दरभंगा, सहारनपुर, फुर्सतगंज, तिरुचिरापल्ली और तूतोकोरिन हैं।

AAI के अनुसार छह हवाई अड्डे 2024 तक अपग्रेड हो जाएंगे : रीवा, लेह, गोवा, विजयवाड़ा, इंफाल और पटना। चेन्नई हवाई अड्डे के दूसरे चरण को अपग्रेड किए जाने का कार्य जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा।

AAI का वित्त वर्ष 24 में पूंजीगत व्यय (capex) 4,000 करोड़ रुपये होगा। देश में सरकारी कंपनी AAI 120 से अधिक हवाई अड्डों का संचालन कर रही है।

इंडिगो ने बीते महीने विश्व का सबसे बड़ा सिंगल ट्रेंच एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया जिसमें इंडिगो ने 500 ए320 का आर्डर दिया था। इस क्रम में एअर इंडिया ने दूसरा सबसे बड़ा सिंगल ट्रेंच एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया था जिसमें 470 जहाजों का आर्डर दिया गया था। इनमें 250 एयर बस और 220 बोइंग विमान शामिल हैं। भारतीय विमानन कंपनियों ने वित्त वर्ष 23 में प्रति दिन औसतन 3,72,840 यात्रियों को हवाई सफर कराया।

आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 22 की तुलना में वित्त वर्ष 23 में 59.81 फीसदी अधिक यात्रियों ने हवाई सफर किया।
सीएपीए के मुताबिक भारत की विमानन कंपनियों के बेड़े में मार्च 2023 में हवाई जहाजों की संख्या 684 थी जो मार्च 2024 में बढ़कर 816 हो जाएगी। वित्त वर्ष 24 में घरेलू यातायात की संख्या में सालाना करीब 20 फीसदी का इजाफा होगा और यह बढ़कर 16 करोड़ होगी। CAAPA के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक में 22-27 फीसदी का इजाफा होकर 7.2 करोड़ से 7.5 करोड़ हो जाएगा।

First Published - July 16, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट