facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

Mineral auction: होगी अहम खदानों के आवंटन की घोषणा

खनन मंत्रालय इसी दिन करीब 15 ब्लॉकों के चौथे दौर की नीलामी की शुरुआत भी करने जा रहा है।

Last Updated- June 21, 2024 | 11:33 PM IST
mine auctions

केंद्र सरकार सोमवार को क्रिटिकल यानी अहम खनिजों की नीलामी के परिणामों की घोषणा करेगी, जिसकी पहल पिछले साल नवंबर में की गई थी। बिज़नेस स्टैंडर्ड को मिली जानकारी के मुताबिक खनन मंत्रालय इसी दिन करीब 15 ब्लॉकों के चौथे दौर की नीलामी की शुरुआत भी करने जा रहा है।

जिन 7 खनन ब्लॉकों के परिणाम की घोषणा होने जा रही है, उनमें ग्रेफाइट, मैगनीज, लीथियम, रेयर अर्थ एलीमेंट्स, निकल, क्रोमियम और फास्फोराइट के खदान शामिल हैं। ये खदानें ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। केंद्रीय खनन मंत्री जी किशन रेड्डी परिणामों की घोषणा करेंगे।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘परिणाम 24 जून को आएंगे। परिणाम के ही दिन अहम खनिजों के दो दर्जन से ज्यादा ब्लॉक बोली के लिए पेश किए जाएंगे।’ खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां वेदांत, जिंदल पॉवर और सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने अहम खनिजों की नीलामी में हिस्सा लिया था।

कई चरणों की देरी, कुछ खनन ब्लॉकों को हटाए जाने और आम चुनावों के बाद इसकी घोषणा होने जा रही है। मार्च में केंद्र सरकार ने पहले दौर के पेशकश के 20 ब्लॉकों में से 13 ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया रद्द कर दी थी, क्योंकि संभावित निवेशकों ने इसमें सीमित रुचि दिखाई थी। पहले दौर के शेष 7 खनिज ब्लॉकों के चयन की अंतिम तिथि भी 11 मार्च से बढ़ाकर 8 जुलाई कर दी गई थी।

जिन 7 ब्लॉकों का आवंटन होना है, उनमें ओडिशा का अखरकाटा ग्रेफाइट ब्लॉक, बाबजा ग्रेफाइट और मैंगनीज ब्लॉक, तथा बियारपल्ली ग्रेफाइट और मैंगनीज ब्लॉक, तमिलनाडु में इलुप्पाकुडी ग्रेफाइट ब्लॉक, छत्तीसगढ़ में स्थित कटघोरा लीथियम और आरईई ब्लॉक, गुजरात में स्थित कुंडोल निकल और क्रोमियम ब्लॉक तथा उत्तर प्रदेश में पहाड़ी कलां-गोरा कलां फॉस्फोराइट ब्लॉक शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने 38 अहम और रणनीतिक खनिजों की नीलामी का आयोजन किया है। शुरुआती चरण में 20 ब्लॉक शामिल किए गए, जबकि उसके बाद के चरण में 18 ब्लॉक शामिल थे। तीसरे दौर में पहले दौर के रद्द किए गए 13 ब्लॉकों में से 7 की पेशकश की गई। 29 नवंबर को बोली की प्रक्रिया शुरू किए जाने पर खनिज मंत्री ने भरोसा जताया था कि भारत अहम खनिजों में आत्मनिर्भरता हासिल कर लेगा।

First Published - June 21, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट